हैदराबाद:साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग हर साल जनवरी के महीने में अपनी सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप यानी सैमसंग गैलेक्सी एस लाइनअप की नई सीरीज को लॉन्च करती है, जिसका इंतजार सैमसंग के लवर्स के साथ-साथ दुनियाभर के बाकी सभी फोन यूज़र्स करते हैं. इस बार सैमसंग Galaxy S25 Series को लॉन्च करने वाला है, और इसके लिए कंपनी ने लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है. आइए हम आपको सैमसंग के इस प्रीमियम फोन की लॉन्च डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
सैमसंग का अपकमिंग इवेंट
सैमसंग अपने इस अपकमिंग फोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट का आयोजन करेगा, जिसका नाम Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट होगा. यह इवेंट यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की कैलिफॉर्निया में स्थित सेन जोस में आयोजित किया जाएगा. सैमसंग ने अपने आधिकारिक न्यूजरूम पोस्ट के जरिए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट डिटेल्स शेयर की है. यह इवेंट 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग.कॉम सैमसंग न्यूज़रूम और सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी.
कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स 1,999 रुपये की पेमेंट करके गैलेक्सी प्री-रिजर्व वीआईपी पास पा सकते हैं और अपकमिंग गैलेक्सी फोन्स को खरीदते वक्त 5,000 रुपये का ई-स्टोर वाउचर के रूप में कई बेनिफिट्स पा सकते हैं. इसके अलावा यह ऑटोमैटिकली ही 50,000 रुपये की वैल्यू के गिवअवे में उनकी एंट्री भी कंफर्म करेगा.