दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

इस दिन लॉन्च होगी Samsung Galaxy S25 Series, सैमसंग ने कंफर्म की डेट और बाकी डिटेल्स - SAMSUNG GALAXY UNPACKED 2025 DATE

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट की तारीख का ऐलान हो गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज कब लॉन्च होगी.

Samsung Galaxy Unpacked 2025 Event Date
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट की तारीख का ऐलान हो गया है. (फोटो - Samsung)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 7, 2025, 12:22 PM IST

हैदराबाद:साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग हर साल जनवरी के महीने में अपनी सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप यानी सैमसंग गैलेक्सी एस लाइनअप की नई सीरीज को लॉन्च करती है, जिसका इंतजार सैमसंग के लवर्स के साथ-साथ दुनियाभर के बाकी सभी फोन यूज़र्स करते हैं. इस बार सैमसंग Galaxy S25 Series को लॉन्च करने वाला है, और इसके लिए कंपनी ने लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है. आइए हम आपको सैमसंग के इस प्रीमियम फोन की लॉन्च डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

सैमसंग का अपकमिंग इवेंट

सैमसंग अपने इस अपकमिंग फोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट का आयोजन करेगा, जिसका नाम Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट होगा. यह इवेंट यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की कैलिफॉर्निया में स्थित सेन जोस में आयोजित किया जाएगा. सैमसंग ने अपने आधिकारिक न्यूजरूम पोस्ट के जरिए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट डिटेल्स शेयर की है. यह इवेंट 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग.कॉम सैमसंग न्यूज़रूम और सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी.

कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स 1,999 रुपये की पेमेंट करके गैलेक्सी प्री-रिजर्व वीआईपी पास पा सकते हैं और अपकमिंग गैलेक्सी फोन्स को खरीदते वक्त 5,000 रुपये का ई-स्टोर वाउचर के रूप में कई बेनिफिट्स पा सकते हैं. इसके अलावा यह ऑटोमैटिकली ही 50,000 रुपये की वैल्यू के गिवअवे में उनकी एंट्री भी कंफर्म करेगा.

कौन-कौन से फोन होंगे लॉन्च

सैमसंग ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अपने इस अपकमिंग इवेंट में नई गैलेक्सी एस सीरीज को लॉन्च करने वाला है. अगर हम पुराने ट्रेंड पर ध्यान दें तो कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर सकती है. इन सभी मॉडल्स में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट हो सकता है, जो कम से कम 12GB RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है.

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस25 में 4000mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, प्लस वेरिएंट में 4900mAh और अल्ट्रा वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी हो सकती है. कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा राउंडेड कॉर्नर्स के साथ आ सकता है.

इसके अलावा सैमसंग अपने इस साल के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस25 सीरीज के ट्रेडिशनल लाइनअप में एक नया मॉडल भी जोड़ सकती है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim हो सकता है. सैमसंग अपने Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च करने के साथ-साथ एक्सटेंड रिएलिटी यानी (XR) हेडसेट को भी रिवील कर सकता है. यह गूगल के नए एंड्रॉयड एक्स आर प्लेटफॉर्म पर रन करेगा, जो AR, VR और AI जैसे फीचर्स के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें:AI स्क्रीन के साथ सैमसंग ने पेश की कई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, घर की देखभाल भी करेगा टीवी डिस्प्ले

ABOUT THE AUTHOR

...view details