हैदराबाद: 22 जनवरी, 2025 को सैमसंग अपनी वार्षिक इवेंट यानी सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट में सैमसंग अपनी नई 'एस' सीरीज को लॉन्च करेगा, जिसमें कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स होंगे. हर साल की तरह सैमसंग के इस अनपैक्ड इवेंट में भी Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के रूप में तीन मॉडल्स का लॉन्च होना तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल सैमसंग अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज में एक नए मॉडल को भी पेश कर सकता है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim हो सकता है.
यह इस लाइनअप का सबसे स्लिम यानी पतला मॉडल हो सकता है. टिप्स्टर एवन ब्लैक की एक पोस्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बीच में हो सकती है. इस इवेंट में सैमसंग अपने एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट को भी पेश कर सकती है. आइए हम आपको इस इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं, लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि इस इवेंट को कब और कहां आयोजित किया जाएगा और इस इवेंट की लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग को हम कैसे देख सकते हैं.
इवेंट की टाइमिंग और देखने का तरीका
सैमसंग ने कुछ हफ्ते पहले ही अपने इस इवेंट की डिटेल्स को कंफर्म कर दिया था. सैमसंग का Galaxy Unpacked 2025 अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित सेन जोस में आयोजित किया गया जाएगा. हालांकि, कंपनी भारत के बेंगलुरु समेत दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी ऑन-ग्राउंड इवेंट होस्ट करेगी. इस इवेंट की शुरुआत 22 जनवरी 2025 को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगा. सैमसंग अपने इस इवेंट की लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग Samsung.com, सैमसंग न्यूज़रूम और सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर करेगा. आप चाहे तो इस इवेंट को इन प्लेटफॉर्म्स पर जाकर देख सकते हैं.
इवेंट में इन प्रॉडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद
Galaxy S25 Series:सैमसंग के इस अपकमिंग इवेंट की सबसे खास बात गैलेक्सी एस25 सीरीज है. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस सीरीज में कम से कम तीन स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने की पक्की उम्मीद है, जिनमें Galaxy S25, S25+, और S25 Ultra शामिल होंगे. इनके अलावा कंपनी इस साल अपनी एस लाइनअप में एक नया मॉडल भी लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim हो सकता है.
AI Features: अपने इस इवेंट के बारे में सैमसंग ने बड़े ही स्पष्ट रूप से एक बात तो साफ कर दी है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई क्षमताओं को एडवांस करने, बढ़ाने पर ज़ोर देगी. इसका मतलब है कि सैमसंग के इन अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में पहले से भी ज्यादा, इनोवेटिव और नए एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग अपने सॉफ्टवेयर यानी गैलेक्सी एआई को भी एडवांस कर सकता है, और उसके किसी नए रूप को भी पेश कर सकता है.
Project Moohan XR headset: इन सभी चीजों के अलावा सैमसंग ने एक और नए प्रॉडक्ट के लॉन्च होने की पुष्टि की है, जिसका नाम Project Moohan XRहेडसेट है. सैमसंग का यह अपकमिंग वीआर हेडसेट गूगल के नए हेडसेट ओरिएंटेड ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR पर चलने वाला होगा. इस हेडसेट को भी सैमसंग अपने इसी इवेंट में पेश कर सकता है.