दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

गांधीनगर RTO में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए होगा ड्राइविंग टेस्ट - RTOs In Gujarat - RTOS IN GUJARAT

Gandhinagar RTO: गांधीनगर के सभी आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट स्किल का टेस्ट करने के लिए आर्टिफिशिय़ल इंटेलिजेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा.

Gandhinagar RTO
गांधीनगर आरटीओ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 5:06 PM IST

गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सभी आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग स्किल का टेस्ट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए टेस्टिंग ट्रैक पर कुल 17 कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे ड्राइविंग का रियल टाइम वीडियो कैप्चर करेंगे और उसे सर्वर में प्रोसेस करेंगे.

यह सिस्टम बताएगा कि ड्राइविंग टेस्ट देने वाला शख्स सही दिशा में जा रहा है या गलत दिशा में? यह कितनी बार पीछे और आगे बढ़ा? वह ट्रैक पर कितनी बार रुका? एआई हर चीज की जांच करेगा. खास बात यह कि पूरी प्रक्रिया बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए की जाएगी.

सभी RTO में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम
एआई बेस्ड सिस्टम की मदद से बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमैटिक तरीके से यह पता चल जाएगा कि टेस्ट देने वाला शख्स परीक्षण में पास हुआ है या फेल. टेस्ट ड्राइव के दौरान प्रत्येक पैरामीटर के कुछ निश्चित बिंदु होंगे. ड्राइवर ट्रैक पर नियमों का पालन कर रहा है या नहीं. इसकी निगरानी भी एआई से की जाएगी.

तेज होगी टेस्टिंग प्रोसेस
गुजरात परिवहन आयुक्त कार्यालय का कहना है कि वर्तमान टेस्ट ट्रैक सिस्टम पुराना है और पुराने सॉफ्टवेयर के कारण इसे अपडेट करने में दिक्कतें आती है. AI सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ब्रेक डाउन कम होगा और टेस्टिंग प्रोसेस भी तेज होगा.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में करेगा काम
यह सिस्टम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर चलेगा. इतना ही नहीं सर्वर डाउन होने पर भी टेस्टिंग ड्राई प्रक्रिया जारी रहेगी. अगले 9 से 10 महीने में प्रदेश के हर आरटीओ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टेस्ट ड्राइव सिस्टम लागू कर दिया जाएगा.

पुराने सिस्टम में कई बार टेस्ट ड्राइव टालनी पड़ती है. इसके अलावा कई बार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण टेस्ट देना वाला फेल हो जाता है. फिलहाल इस तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली, पुणे और चंडीगढ़ जैसे शहरों में किया जा रहा है. जिसे अब गुजरात के सभी आरटीओ कार्यालयों में लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Nvidia अब दो वर्ष के बजाय, हर साल करेगी ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details