गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सभी आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग स्किल का टेस्ट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए टेस्टिंग ट्रैक पर कुल 17 कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे ड्राइविंग का रियल टाइम वीडियो कैप्चर करेंगे और उसे सर्वर में प्रोसेस करेंगे.
यह सिस्टम बताएगा कि ड्राइविंग टेस्ट देने वाला शख्स सही दिशा में जा रहा है या गलत दिशा में? यह कितनी बार पीछे और आगे बढ़ा? वह ट्रैक पर कितनी बार रुका? एआई हर चीज की जांच करेगा. खास बात यह कि पूरी प्रक्रिया बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए की जाएगी.
सभी RTO में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम
एआई बेस्ड सिस्टम की मदद से बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमैटिक तरीके से यह पता चल जाएगा कि टेस्ट देने वाला शख्स परीक्षण में पास हुआ है या फेल. टेस्ट ड्राइव के दौरान प्रत्येक पैरामीटर के कुछ निश्चित बिंदु होंगे. ड्राइवर ट्रैक पर नियमों का पालन कर रहा है या नहीं. इसकी निगरानी भी एआई से की जाएगी.