हैदराबाद: रियलमी भारत में अपनी 'P' लाइनअप के स्मार्टफोन सीरीज को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने इस सीरीज के एक फोन यानी Realme P3 Pro 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इस फोन के लॉन्च की चर्चा पिछले कई हफ्तों से चल रही थी, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है.
Realme P3 Pro की लॉन्च डेट आई सामने
6 फरवरी, 2025 को कंपनी ने एक प्रेस रिलीज शेयर किया, जिसके जरिए फोन की लॉन्च डेट का पता चला है. Realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि Realme P3 Pro रियलमी की पी सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जबकि इस सीरीज में कंपनी Realme P3 5G, Realme P3x, और Realme P3 Ultra को भी लॉन्च कर सकती है. रियलमी की इस फोन सीरीज में चिपसेट के लिए Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
Realme P3 Pro के बारे में कंपनी का दावा है कि TSMC प्रोसेस पर बेस्ड 4nm चिपसेट के साथ आने वाला यह इस सेगमेंट का पहला फोन होगा. इस चिपसेट के बारे में कंपनी का कहना है कि यह अपने पिछले वर्ज़न वाले चिपसेट की तुलना में 20% बेहतर सीपीयू और 40% बेहतर जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करेगा.