हैदराबाद:OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वनप्लस ने अपनी इस फ्लैगशिप फोन सीरीज को कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च किया था और अब यह भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी मौजूद है. वनप्लस ने अपनी नई फ्लैगशिप फोन सीरीज के डिजाइन्स में बदलाव किए हैं.
पिछले साल लॉन्च हुई OnePlus 12 Series में कर्व्ड स्टाइल देखने को मिला था, लेकिन इस बार यूज़र्स को इन दोनों फोन्स में फ्लैट साइड्स और फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगी. हालांकि, पिछले हिस्से पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन पुराने मॉडल्स जैसा ही है. इसके अलावा वनप्लस के इस नई फोन सीरीज के दोनों मॉडल्स में 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए हम आपको वनप्लस 13 और वनप्लस 13R के बारे में पूरी डिटेल्स बताते हैं.
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
- वनप्लस 13 में 6.82 इंच की QHD+ रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और स्टैंडर्ड ब्राइटनेस 1600 निट्स है.
- इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. फोन Android 15 पर बेस्ड ओएस OxygenOS 15 पर रन करता है, जो गूगल के Gemini AI फीचर्स के साथ आता है.
- इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसे Hasselblad की इंजीनियर टीम के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जैसा कि हम वनप्लस की पिछले कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में देखते आ रहे हैं.
- इस फोन के बैक कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP, दूसरा सेंसर 50MP के टेलीफोटो लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 50MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन का कैमरा 4K वीडियो सपोर्ट करता है और एडवांस नाइट मोड फीचर के साथ आता है.
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
- इस फोन में कंपनी ने 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी दो दिनों का बैकअप देती है.