दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Ola ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 Z और Gig, कीमत है बेहद कम, जानें - OLA NEW SCOOTER LAUNCHED

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता Ola Electric ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Z और Ola Gig की रेंज को लॉन्च किया है.

Ola S1 Z और Ola Gig
Ola S1 Z और Ola Gig रेंज (फोटो - OLA Electric)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 26, 2024, 5:21 PM IST

हैदराबाद: Ola Electric Mobility Ltd ने मंगलवार को अपने दो नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने डिलीवरी एजेंट्स के लिए प्रत्येक लाइन-अप में दो मॉडल शामिल किए हैं. ये स्कूटर एक पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आते हैं, जो ओला पावरपॉड का इस्तेमाल करके होम इन्वर्टर के रूप में भी काम करता है. कंपनी ने इन्हें Ola S1 Z और Ola Gig के नाम से उतारा है, जिनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है.

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जानकारी दी कि इन स्कूटर्स की बुकिंग शुरू हो गई है और इनकी डिलीवरी अगले साल अप्रैल से शुरू होगी. दोनों स्कूटर्स में स्वैपेबल बैटरी दी गई है. इन स्कूटर्स के चार वैरिएंट्स हैं, जिनमें से तीन में दो 1.5 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सिटी राइड के अनुसार डिजाइन किया गया है.

Ola S1 Z और Ola Gig की कीमत

Ola Gig: 39,999 रुपये

Ola Gig+: 49,999 रुपये

Ola S1 Z: 59,999 रुपये

Ola S1 Z+: 64,999 रुपये

(*सभी कीमतें एक्स-शोरूम)

Ola Gig+ और Ola Gig के स्पेसिफिकेशन
वहीं Ola Gig+ की बात करें तो इसमें 1.5 kWh की बैटरी क्षमता वाली दो 1.5 kWh बैटरी लगाने का विकल्प मिलता है, जबकि Ola Gig में केवल एक ही बैटरी पैक मिलता है. जहां Gig+ की प्रमाणित रेंज 81 किमी से 157 किमी के बीच है, वहीं सिंगल-बैटरी वाला Ola Gig एक बार चार्ज करने पर 112 किमी तक चल सकता है.

दोनों वेरिएंट की अधिकतम गति क्रमशः 45 किमी/घंटा और 25 किमी/घंटा है. Ola Gig+ को पावर देने के लिए 1.5 kWh की मोटर और Gig के लिए 250 W की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. Ola Gig रेंज में ऐप-आधारित एक्सेस दिया गया है, जहां राइडर अनलॉक करने और राइड करने के लिए स्कैन कर सकते हैं.

Ola S1 Z+ और Ola S1 Z के स्पेसिफिकेशन
ओला एस1 जेड+ और ओला एस1 जेड दोनों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दो 1.5 kWh पोर्टेबल बैटरी पैक लगाने का विकल्प दिया गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इस्तेमाल के आधार पर 75 से146 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज प्रदान करते हैं, और इनकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी/घंटा बताई जा रही है. ये स्कूटर 3 kW मोटर से चलते हैं, जो एक सहज और कुशल राइड प्रदान करती है.

ओला एस1 जेड+ स्कूटर एक बैटरी के साथ 4.7 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसके अलावा S1 Z+ में 14 इंच के टायर लगाए गए हैं. कंपनी ने आगे और पीछे भार ढोने के लिए कैरियर लगाने का विकल्प भी दिया है, हालांकि इसके भार ढोने की क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details