Ola Electric ने अपने किफायती S1 X स्कूटर्स की कीमतों में की भारी कटौती, जानें कीतनी हुई कीमत - Ola Electric - OLA ELECTRIC
Ola Electric, इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Ola Electric ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की किफायती रेंज X की कीमतें कम कर दी हैं. कंपनी ने इन स्कूटरों की कीमत में 4,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की कमी की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अब ये स्कूटर कितने किफायती हुए हैं.
हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज Ola S1 X की कीमतें कम हो गई हैं. कंपनी ने इस रेंज के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है. बता दें कि Ola S1 X रेंज को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इस रेंज की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी है.
Ola S1 X Electric Scooter
आपको बता दें कि Ola S1X सीरीज को कुल तीन वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिनमें Ola S1 X (2 kWh/3kWh बैटरी), Ola S1X+ (3kWh बैटरी) और Ola S1X (4 kWh बैटरी) में बेचा जा रहा है. अब, मूल्य संशोधन के बाद, Ola S1X को 79,999 (एक्स-शोरूम) के बजाय 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा.
Ola S1 X Electric Scooter
घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने Ola S1 X के सभी तीन वेरिएंट की कीमत में 4,000 से 10,000 रुपये के बीच कटौती की है. ईवी कंपनी ने जानकारी दी है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग उसकी वेबसाइट पर पहले से ही खुली है और इनकी डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू होगी. Ola Electric का दावा है कि कीमत में यह कटौती उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को और अधिक किफायती बना देगी.
Ola S1 X Electric Scooter
कंपनी ने कहा कि इससे पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी आएगी. जहां इसके 2 kWh बैटरी से चलने वाला वेरिएंट 79,999 रुपये के बजाय 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा, वहीं 3 kWh बैटरी पैक वेरिएंट अब 89,999 रुपये के बजाय 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा.
Ola S1 X Electric Scooter
इसके अलावा, इसका टॉप-स्पेक 4 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट् जहां 1,09,999 रुपये में बेचा जा रहा था, उसे अब 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा. Ola S1 X कंपनी के उत्पादों की एस1 रेंज में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है. लाइनअप में अन्य मॉडल फ्लैगशिप S1 Pro, S1 Air और S1X+ हैं.