दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

मार्केट में दस्तक देने को तैयार Nothing का नया प्रोडक्ट, कंपनी ने किया ये अनाउंस - Nothing New Product launch date - NOTHING NEW PRODUCT LAUNCH DATE

Nothing New Product launch Date : नथिंग का नया प्रोडक्ट मार्केट में दस्तक देने को तैयार है. कंपनी ने न्यू प्रोडक्ट के लॉन्च को लेकर संकेत दिया है. यहां जानें डेट समेत पूरी अपडेट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 10:53 PM IST

हैदराबाद: नथिंग प्रोडक्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. जी हां! कंपनी जल्द ही कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक प्रोडक्ट को लेकर ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. दरअसल कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज टीजर ने संकेत दिया है कि नथिंग द्वारा नथिंग ईयर की थर्ड जेनरेशन को लॉन्च करने की संभावना है. कंपनी जानवरों के इमोजी और शुभंकर के साथ टीजर शेयर की है. कंपनी ने कम्युनिटी अपडेट की डेट को अनाउंस कर खुलासा किया है.

नथिंग ने शेयर किया 'प्ले डेट' पोस्टर
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार नथिंग कंपनी ईयर 3 के साथ ही जल्द ही एक और प्रोडक्ट अनाउंस कर सकती है. खबर है कि कंपनी दो प्रोडक्ट अनाउंस कर सकती है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंपनी ने थर्ड जेनरेशन के नथिंग ईयर के लॉन्च होने की संभावना जताई है. ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर नथिंग ने कैप्शन में लिखा 'प्ले डेट'. इसके साथ ही कैप्शन में आगे लिखा गया कि 18 अप्रैल को कंपनी की अपकमिंग कम्यूनिटी अपडेट में और अधिक खुलासा किया जाएगा. शेयर्ड पोस्टर में एक बीटल और एक मेंढक आमने-सामने नजर आ रहे हैं.

ईयर-2 से काफी अपग्रेड होगा ईयर-3
कंपनी ने इससे पहले भी एक मेंढक और एक बीटल इमोजी के साथ अपकमिंग लॉन्च का संकेत दिया था. ऐसे में लेटेस्ट पोस्टर नथिंग ईयर 3 के लॉन्च की ओर संकेत दे रहा है. नथिंग का न्यू अपकमिंग प्रोडक्ट ईयर 2 की तुलना में काफी अपग्रेड के साथ मार्केट में आने की संभावना है. नथिंग ईयर 2 के ऑफिशियल प्रमोशन कंटेंट में एक बीटल नजर आया था. यूजर्स एक्साइट हैं. हालांकि, इस बीच न तो कंपनी और न ही कार्यकारी ने किसी भी नए प्रोडक्ट के अटकलों की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें:आप ढूंढ रहे हैं शानदार फीचर्स से लैस सस्ते मोबाइल फोन्स, कीमत 15 हजार से भी कम, फटाफट यहां देखिए लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details