आने वाला है WhatsApp में कमाल का फीचर, बिना नंबर के ही किसी को भी कर सकेंगे मैसेज - New Feature on WhatsApp - NEW FEATURE ON WHATSAPP
WhatsApp New PIN Lock Feature: भारत में करोड़ों लोग रोजाना WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूजर फ्रेंडली होने और अपने ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए WhatsApp लगातार अपनी एप्लीकेशन को अपडेट करता रहता है. अब कंपनी एक नया फीचर पेश करने वाली है, जिसकी मदद से लोग बिना मोबाइल नंबर के ही किसी को मैसेज कर सकेंगे.
WhatsApp पर आने वाला है नया फीचर (फोटो - ETV Bharat)
हैदराबाद: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए फीचर पेश करता रहता है. इसी के तहत कंपनी ने WhatsApp प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेने का फीचर हटा दिया है और अब एक नया फीचर लेकर आ रहा है. इसकी मदद से आप मोबाइल नंबर के बिना ही सिर्फ 'यूजरनेम' से मैसेज भेज सकेंगे.
पिन होगा अनिवार्य: कंपनी ऐसा फीचर इसलिए ला रही है, क्योंकि बहुत से लोग अपने मिलने वाले अजनबियों को अपना फ़ोन नंबर देने से कतराते हैं. उन्हें इस बात डर होता है कि अगर उन्हें मोबाइल नंबर दे दिया गया, तो भविष्य में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्हाट्सएप के 'यूजरनेम' फीचर से अब ऐसी समस्या नहीं होगी. इसका मतलब है कि अगर आप नए लोगों से बातचीत करना चाहते हैं, तो आपको फ़ोन नंबर की जगह सिर्फ़ यूजरनेम देना होगा.
तो अगर आप ये सोच रहे हैं कि अगर कोई किसी व्यक्ति का यूजरनेम जानता है, तो वह उसे आसानी से मैसेज कर पाएगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार किसी व्यक्ति से बात करने के लिए आपको 'यूजरनेम' के साथ अपना पिन नंबर भी डालना होगा.
व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम के साथ चार अंकों का पिन बनाना होता है. पिन को उन लोगों के साथ अलग से दर्ज नहीं करना पड़ेगा, जो पहले से ही चैट कर रहे हैं.
व्हाट्सएप, यूजर की सुरक्षा के लिए अजनबियों से आने वाले मैसेज को नियंत्रित करने के लिए यह फीचर ला रहा है. फिलहाल, यह फीचर अभी भी विकास चरण में है और जल्द ही इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा. इस विकास की जानकारी व्हाट्सएप पर अपडेट देने वाली कंपनी वाबेटा इंफो ने अपने ब्लॉग पर दी है.
अजनबियों के मैसेज लोगों स्थाई रूप से होंगे ब्लॉक:इससे पहले, व्हाट्सएप ने स्पैम कॉल को रोकने के लिए 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' नामक एक फीचर पेश किया था. इसी तरह, अजनबियों से आने वाले मैसेज को रोकने के लिए हाल ही में कदम उठाए जा रहे हैं.
इसके तहत, अजनबियों से आने वाले मैसेज को व्हाट्सएप अकाउंट पर अस्थायी रूप से ब्लॉक करने की सुविधा लाई जाएगी. व्हाट्सएप ने कहा कि इससे यूजर अधिक सुरक्षित हो जाएंगे. इसने व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट की गई फोटो, वीडियो और टेक्स्ट स्टोरी को लाइक करने की सुविधा लाने के प्रयास शुरू किए हैं.