दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

लंदन में बनेगा AI हब, तैयारी में जुटा माइक्रोसॉफ्ट - Microsoft New AI Hub

Microsoft Open New AI Hub : टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक नया एआई हब खोलने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Apr 8, 2024, 7:33 PM IST

लंदन: माइक्रोसॉफ्ट ने लंदन में नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब खोलने की घोषणा की है. यह घोषणा कोपायलट सहित अपने यूजर्स के लिए एआई प्रोडक्ट्स और रिसर्च को आगे बढ़ाने में मदद करने व नया माइक्रोसॉफ्ट एआई संगठन बनाने के महीनों बाद की गई है. कंपनी के अनुसार नया एआई हब माइक्रोसॉफ्ट में एआई टीमों और ओपन एआई सहित साझेदारों के साथ मिलकर अत्याधुनिक लैंग्वेज मॉडलों और उनके सहायक बुनियादी ढांचों को आगे बढ़ाने तथा फाउंडेशन मॉडल के लिए विश्व स्तरीय टूलिंग बनाने के काम का नेतृत्व करेगा.


बता दें कि नए एआई हब को एआई वैज्ञानिक और इंजीनियर जॉर्डन हॉफमैन लीड करेंगे. माइक्रोसॉफ्ट एआई में शामिल होने से पहले हॉफमैन ने लंदन स्थित इन्फ्लेक्शन और डीपमाइंड में एआई नेतृत्वकर्ता के रूप में खुद को स्थापित किया है. हॉफमैन के साथ कंपनी के लंदन पैडिंगटन ऑफिस में स्थित माइक्रोसॉफ्ट एआई टीम के मेंबर्स का एक ग्रुप भी शामिल होगा. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन में एआई प्रतिभा और विशेषज्ञता का एक ग्रैंड पूल है और माइक्रोसॉफ्ट एआई इस सेक्टर में एक महत्वपूर्ण, दीर्घकालिक निवेश करने की योजना बना रहा है.


कंपनी ने आगे कहा कि हम इस नए एआई हब में सर्वश्रेष्ठ एआई वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की नियुक्ति शुरू कर रहे हैं. पोस्ट में टेक दिग्गज कंपनी ने एआई एज के लिए ब्रिटेन के कार्यबल को कुशल बनाने और एआई अर्थव्यवस्था को शक्ति देने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए हाल ही में घोषित 2.5 अरब पाउंड के निवेश पर भी प्रकाश डाला, जिसमें 2026 तक 20 हजार सबसे उन्नत जीपीयू को देश में लाने की प्रतिबद्धता भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:BoAt यूजर्स हो जाएं सावधान, कहीं लीक तो नहीं हो गई है आपकी भी प्राइवेसी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details