हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz India ने अपनी शानदार Maybach GLS 600 एसयूवी और ऑल-इलेक्ट्रिक EQS 680 एसयूवी के Night Series वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जहां Maybach GLS 600 Night Series की कीमत 3.71 करोड़ रुपये है, वहीं EQS 680 को 2.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है.
इन दोनों ही कारों को Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च किया गया है. इन स्पेशल एडिशन एसयूवी में अपने स्टैंडर्ड मॉडलों के मुकाबले कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों के लिए एक डार्क थीम के साथ आते हैं.
Mercedes-Maybach GLS 600 Night Series Maybach GLS 600 की बात करें तो नाइट सीरीज़ में हल्के रंगों और कम से कम क्रोम ट्रिम के साथ एक ज्यादा सिम्पल बाहरी हिस्सा मिलता है. इस एसयूवी में मेबैक मॉडल की खासियत वाली सिग्नेचर डुअल-टोन पेंट स्कीम को बरकरार रखा गया है, जिसमें ऊपरी हिस्से में मोजावे सिल्वर और निचले हिस्से में ओनिक्स ब्लैक पेंट जॉब मिलता है.
इसके ब्लैक-आउट एक्सटीरियर कंपोनेंट्स में इसके ग्रिल शामिल है, जबकि हेडलाइट्स में रोज़ गोल्ड एक्सेंट दिया गया है. इसमें 23-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, जिन पर मेबैक लोगो देखने को मिलता है. वहीं इसका केबिन कार के एक्सटीरियर हिस्से से मेल खाता हुआ गहरे रेंग में दिया गया है. कंपनी ने इसमें मैनुफ़ैक्टर ब्लैक पर्ल नप्पा लेदर का इस्तेमाल किया है.
Mercedes-Maybach GLS 600 (फोटो - Mercedes-Benz)
इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक विशेष नाइट सीरीज़ एनीमेशन भी देखने को मिलता है. वहीं Maybach GLS के स्टैंडर्ड फीचर्स इसमें बरकरार रखे गए हैं, जिनमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर-सीट ट्विन 11.6-इंच डिस्प्ले, 590-वाट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल है.
Maybach GLS 600 Night Series में वही 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन लगा है, जो 550 बीएचपी की पावर देता है. इसके साथ जोड़े गए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (आईएसजी) से अतिरिक्त 22 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है. ऐसे में इंजन का संयुक्त अधिकतम टॉर्क 770 एनएम का हो जाता है. इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ जोड़ा गया है.
Mercedes-Maybach EQS 680 Night Series Maybach EQS 680 इस ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV है. अब कंपनी ने इसे Night Series में भी पेश कर दिया है. इसमें GLS जैसा ही पेंट ट्रीटमेंट दिया गया है, जिसमें डुअल-टोन मोजावे सिल्वर और ओनिक्स ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है. ग्रिल पर गहरे रंग की मेबैक पिनस्ट्राइप्स और एयर इनटेक इंसर्ट पर क्रोम-प्लेटेड मेबैक एम्बलम पैटर्न इसकी स्टाइलिंग को और भी निखारते हैं.
एसयूवी में 21-इंच के काले मेबैक-स्पेसिफिक व्हील लगाए गए हैं, जिन पर लोगो डिटेल्स दी गई हैं. इसके इंटीरियर की बात करें तो EQS 680 में GLS की ब्लैक-आउट थीम का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें Maybach-स्पेसिफिक नप्पा लेदर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए नाइट सीरीज़ एनीमेशन दिया गया है.
Mercedes-Maybach EQS 680 (फोटो - Mercedes-Benz)
फीचर लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही फीचर्स मिलते हैं, जिस पर यह आधारित है. इस कार में 790-वॉट बर्मिस्टर साउंड सिस्टम, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक विंडो ब्लाइंड्स, एक रियर स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, एक 360-डिग्री कैमरा और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.
पावरट्रेन की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 122 kWh की बैटरी के साथ आती है, जो प्रत्येक एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ी गई है. सभी इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 640 bhp की पावर और 950 Nm का जबरदस्त टॉर्क उत्पन्न करती हैं. EQS 680 के बारे में कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह चार्ज होने पर 600 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज देती है.