दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

अब Maruti Suzuki की कारों को भी मिलेगी Bharat-NCAP सेफ्टी रेटिंग, Tata की दो कारें पहले हैं लिस्ट - Bharat NCAP Safety Rating

Maruti Suzuki For Bharat NCAP, देश में सुरक्षित कारों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बीते साल ही Bharat NCAP यानी Bharat New Car Assessment Program को शुरू किया था. अब इस प्रोग्राम में क्रैश टेस्ट के लिए Maruti Suzuki ने अपनी कुछ कारों के लिए अपील की है. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी किन कारों को क्रैश टेस्ट के लिए भेजने वाली है.

Bharat-NCAP safety rating for Maruti Suzuki cars
Maruti Suzuki की कारों को Bharat-NCAP सेफ्टी रेटिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:36 PM IST

हैदराबाद: देश की सबसे कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने अपने कुछ वाहनों के लिए Bharat New Car Assessment Program (Bharat-NCAP) सुरक्षा रेटिंग के लिए आवेदन किया है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल स्वदेशी कार निर्माता Tata Motors ने अपनी SUV Tata Safari और Tata Harrier का क्रैश टेस्ट कराया था.

Maruti Suzuki की कारों को Bharat-NCAP सेफ्टी रेटिंग

ये दोनों कारें Bharat-NCAP के अनुसार वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रेटिंग पाने वाली पहली प्राप्तकर्ता कारें बनीं. इन दोनों ही SUV को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई. आपको बता दें कि बीते साल अगस्त में केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल के लिए Bharat-NCAP, भारत का अपना और स्वतंत्र सेफ्टी परफॉर्मेंस मूल्यांकन प्रोटोकॉल लॉन्च किया था.

Maruti Suzuki की कारों को Bharat-NCAP सेफ्टी रेटिंग

कंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले कहा था कि Bharat-NCAP को सर्वोत्तम श्रेणी के वैश्विक मानकों के लिए बेंचमार्क किया गया है और इस प्रणाली को अनिवार्य नियमों से परे सड़क सुरक्षा और वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Maruti Suzuki की कारों को Bharat-NCAP सेफ्टी रेटिंग

Maruti Suzuki के अधिकारी ने यह भी कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में राजमार्ग निर्माण माप पद्धति को 'सड़क किमी' से 'लेन किमी' में बदलने पर विचार कर रही है, क्योंकि सरकार का ध्यान अब अधिक एक्सप्रेसवे बनाने पर केंद्रित हो गया है, जो कम से कम चार लेन के हों. उन्होंने कहा कि वर्तमान में, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण की प्रगति को मापने के लिए रैखिक लंबाई पद्धति का उपयोग किया जाता है.

Maruti Suzuki की कारों को Bharat-NCAP सेफ्टी रेटिंग

Maruti Suzuki के बढ़ाए Swift और Grand Vitara के दाम: Maruti Suzuki ने बीते दिन ही अपनी दो कारों की कीमत में इजाफा किया है. कंपनी ने जहां Maruti Suzuki Swift की कीमत में 25,000 रुपये बढ़ाए हैं, वहीं Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत में 19,000 रुपये का इजाफा किया गया है. हालांकि यह इजाफा दोनों कारों के चुनिंदा वेरिएंट्स पर हुआ है.

Last Updated : Apr 11, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details