दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Maruti Brezza को मिला बड़ा सेफ्टी अपडेट, अब हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स - MARUTI BREZZA GETS SAFETY UPDATES

Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय Maruti Brezza एसयूवी को सेफ्टी अपडेट दिया है, जिसके तहत अब इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे.

Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza (फोटो - Maruti Suzuki)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 19, 2025, 2:52 PM IST

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट SUV Maruti Suzuki Brezza भारत की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है. जैसा कि कंपनी ने अपने कई मॉडल्स के साथ किया है, वैसे ही अब Maruti Brezza को भी कंपनी ने 6 एयरबैग्स के साथ पेश किया है, इस SUV के सभी वेरिएंट्स में मिलने वाले हैं.

बता दें कि इससे पहले इस लोकप्रिय एसयूवी में एंट्री लेवल के वेरिएंट्स को सिर्फ दो एयरबैग्स के साथ बेचा जा रहा था. आपको बता दें कि मौजूदा समय में Maruti Suzuki Brezza को कुल चार ट्रिम्स में बेचा जा रहा है. इनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus शामिल हैं. भारतीय बाजार में इस कार को 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है.

Maruti Suzuki Brezza के अन्य सेफ्टी फीचर्स
पेट्रोल वेरिएंट के साथ-साथ इस कार को CNG-संचालित वेरिएंट में भी बेचा जा रहा है, जिसे अब इस सुरक्षा अपडेट से अपडेट किया गया है. स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स मिलने के अलावा, Maruti Brezza में तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX माउंट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक का फीचर भी मिलता है.

Maruti Suzuki Brezza के अन्य फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ARKAMYS 6-स्पीकर सेटअप (2 ट्वीटर सहित), पैडल शिफ्टर्स (AT वेरिएंट), सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग का फीचर मिलता है. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, हेड-अप डिस्प्ले, कीलेस एंट्री और ऑटो हेडलैंप का फीचर भी मिलता है.

Maruti Suzuki Brezza का पावरट्रेन
Maruti Brezza के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें सिर्फ एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. यह इंजन पेट्रोल ईंधन पर 101.5 bhp की पावर और 137 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. वहीं CNG वेरिएंट में यह इंजन 87bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details