Mahindra अपनी इस कार का खाली कर रही पूरा स्टॉक, कंपनी ने दिया बंपर डिस्काउंट - Mahindra Cars Discount - MAHINDRA CARS DISCOUNT
Mahindra XUV300 Discount, घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी कॉम्पैक्ट XUV300 का स्टॉक खत्म कर रही है, इसके लिए कंपनी इस कार को एक बड़े डिस्काउंट के साथ पेश किया है. कंपनी ने इस कार को रिप्लेस करने के लिए नई Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया है.
हैदराबाद: घरेलू कार निर्माता कंपनी Mahindra ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे अपनी मौजूदा Mahindra XUV300 को रिप्लेस करने के लिए बाजार में उतारा है. अब कंपनी ने XUV300 के स्टॉक खत्म करने के लिए इस पर बंपर डिस्काउंट पेश किया है.
Mahindra XUV300 का फ्रंट प्रोफाइल (साभार- Mahindra Automotive)
कार पर मिल रहा है 1.79 लाख तक का डिस्काउंट नई Mahindra XUV 3XO की लॉन्च के साथ ही कंपनी XUV300 के स्टॉक को खत्म करना चाहता है. इसके लिए महिंद्रा ने XUV300 को पर मई 2024 में 1.79 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पेश किया है, जो कि पिछले महीने की छूट से लगभग 20,000 रुपये ज्यादा है.
Mahindra XUV300 का इंटीरियर (साभार- Mahindra Automotive)
यह डिस्काउंट ग्राहकों को नकद छूट, आधिकारिक एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी के तौर पर दिए जा रहे हैं. टॉप-स्पेक XUV300 W8 डीजल वेरिएंट पर अधिकतम लाभ दिया जा रहा है, जबकि W8 पेट्रोल ट्रिम पर 1.59 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस एसयूवी के W6, W4 और W2 वेरिएंट पर क्रमशः 1.33 लाख रुपये, 95,000 रुपये और 45,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.
Mahindra XUV300 का रियर प्रोफाइल (साभार- Mahindra Automotive)
बता दें कि Mahindra XUV300 को कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेचा जा रहा है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110 बीएचपी की पावर देता है. 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 117 बीएचपी की पावर देता है और 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 131 बीएचपी की पावर देता है. इसका तीसरा इंजन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है.