दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

सामने आई Lava Prowatch की अट्रैक्टिव झलक, स्मार्टवॉच के तगड़े फीचर्स देख बोल पड़ेंगे- क्या बात है! - Lava Prowatch Design - LAVA PROWATCH DESIGN

Lava Prowatch Design features : लावा प्रोवॉच की डिजाइन सामने आ चुकी है. स्मार्टवॉच भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है. यहां देखिए फीचर्स, प्राइस समेत सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 6:18 PM IST

हैदराबाद:Lava लवर्स के लिए 23 अप्रैल का दिन बेहद खास बनने जा रहा है. Lava Pro Watch भारत के मार्केट में लॉन्च के साथ धमाल मचाने को तैयार है. ऐसे में लॉन्च से पहले कंपनी ने घड़ी के डिजाइन का खुलासा करते हुए स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन को यूजर्स के लिए पेश कर दिया है. फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच में शानदार विशेषताएं एड हैं. यहां देखिए कीमत समेत हर एक डिटेल्स.

जानकारी के अनुसार अपकमिंग प्रो वॉच देश में पेश किया जाने वाला LAVA का दूसरा फिटनेस ट्रैकर है. पहला फिटनेस ट्रैकर BeFIT फिटनेस बैंड था, जो कि साल 2021 की जनवरी में लॉन्च किया गया था. जारी टीजर के अनुसार लावा प्रो वॉच अपने गोल डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया है. Lava Pro Watch अमेजन पर आ चुकी है. Lava Pro Watchभारत में 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाली है. संभावना है कि भारत में इसकी कीमत 3000 रुपये के अंदर होगी.

Lava Pro Watch डिजाइन और फीचर्स-
1.लावा प्रो वॉच मेटल चेसिस, एक क्राउन, एक बटन के साथ राउंड डिस्प्ले में सामने आया है.
2. Lava Pro Watch दो स्ट्रैप ऑप्शन के साथ भी दिखाई देगा.
3. स्मार्ट वॉच में हार्ट बीट मॉनिटर के साथ अन्य फिटनेस-ट्रैकिंग्स की सुविधा भी है.
4. Lava Pro Watchमें वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी है.
5. Lava Pro WatchGoogle के Wear OS पर चलेगा.
6. ProWatch में SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी शामिल होने की उम्मीद है.
7.Lava Pro Watch मेंकलर डिस्प्ले भी है.
8. Lava Pro Watch GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें:फोन खो गया! टेंशन नहीं...स्मार्टफोन को तुरंत खुद से ऐसे करें ब्लॉक, देखें ये स्टेप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details