हैदराबाद: अगर आप बजट रेंज में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए हम आपको एक नए स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं. इस स्मार्टफोन का नाम Itel Zeno 10 है, जिसे भारत में आज ही लॉन्च किया गया है. यह एंट्री-लेवल का एक स्मार्टफोन है, जिसमें 5000mAh की बैटरी, डायनमिक बार फीचर समेत कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इस फोन की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये से शुरू होती है. आइए हम आपको इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.6 इंच की एलसीडी, एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा.
प्रोसेसर: इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन स्पेसिफिक चिपसेट का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 8MP का एक प्राइमरी कैमरा होगा. इसके अलावा फोन में एक सेंकेंडरी एआई रियर कैमरा भी होगा. फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश लाइट भी होगी.