हैदराबाद: इनफिनिक्स भारत में एक नया स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Infinix Note 50 series होगा. इनफिनिक्स की अगली फोन सीरीज Infinix Note 40 series का सक्सेसर वर्ज़न होगा. इनफिनिक्स ने अपने अगले स्मार्टफोन का एक टीज़र लॉन्च किया है, जिसमें फोन का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपने टीज़र के जरिए अपकमिंग फोन सीरीज में आने वाले एआई फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम पर कंपनी के द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक Infinix Note 50 series 3 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च होगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात के बारे में जानकारी नहीं दी है कि इस सीरीज में वो कितने फोन को लॉन्च करने वाले हैं.
कंपनी ने रिलीज़ किया टीज़र
इनफिनिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किए गए पोस्ट के मुताबिक Infinix Note 50 series में कंपनी बहुत सारे एआई फीचर्स को शामिल करने वाली है. इस टीज़र में किसी एक फोन मॉडल का कैमरा मॉड्यूल भी देखने को मिल रहा है, जिसमें एक फ्लैश लाइट के साथ तीन या चार बैक कैमरा सेंसर्स देखने को मिल रहे हैं. इस फोन सीरीज की बाकी डिटेल्स की जानकारी आने वाले कुछ दिनों मिल सकती है.
Infinix Note 50 series पिछले साल अप्रैल 2024 में लॉन्च हुए Infinix Note 40 series का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा. पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच की एक कर्व्ड 3D AMOLED डिस्प्ले दी थी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर 108MP का मेन कैमरा और अगले हिस्से पर 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने 6nm का MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दिया है. अब देखना होगा कि कंपनी इस लाइनअप के अपग्रेडेड वर्ज़न में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स देती है.
ये भी पढ़ें: