नई दिल्ली: भारतीय मूल की नासा स्पेस यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ मंगलवार को बोइंग के स्टारलाइनर पर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स -41 से 7 मई को यूनाइटेड लॉन्च एलायंस एटलस वी रॉकेट से उड़ान भरेंगे. भारतीय समय के अनुसार उड़ान सुबह 8.04 बजे भरने की उम्मीद है.
घर वापसी जैसा होगा...
अंतरिक्ष के लिए सुनीता विलियम्स (59) की यह तीसरी उड़ान होगी. ऐसे में वह नए मानव-रेटेड स्पेस यान के पहले मिशन पर उड़ान भरने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचने के लिए भी तैयार हैं. पहली बार वह 2006 में और दूसरी बार 2012 में स्पेस पहुंची थी. नासा के अनुसार सुनीता ने अंतरिक्ष में कुल 322 दिन बिताए हैं. तीसरी बार अंतरिक्ष पहुंचने को लेकर एक्साइटेड सुनीता ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय स्टेशन पहुंच जाऊंगी तो यह घर वापस जाने जैसा होगा.