हैदराबाद: OpenAI के खिलाफ भारतीय पुस्तक प्रकाशकों और उनके इंटरनेशनल काउंटरपार्ट्स ने नई दिल्ली में कॉपीराइट मुकदमा दायर किया है. गौर करने वाली बात है कि कुछ दिन पहले ही चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के खिलाफ एक न्यूज़ एजेंसी ने कॉपीराइट केस किया था, अब इंडियन बुक पब्लिशर्स ने भी कॉपीराइट केस ही दायर किया है. इसका मतलब है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कंपनी ओपनएआई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आइए हम आपको ओपनएआई के खिलाफ दर्ज कराए गए नए मुकदमे के बारे में बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
भारतीय पुस्तक प्रकाशकों यानी इंडियन बुक पब्लिशर्स के एक प्रतिनिधि ने ओपनएआई के इस नए मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई पब्लिशर्स के पर्मिशन लिए बिना ही उनके कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं. इस कारण ओपनएआई को बिना अनुमति के कंटेंट एक्सेस करने से रोकने के लिए, उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है.