दिल्ली

delhi

आ गया Indeed का नया AI-पावर्ड टूल, कर्मचारियों की हायरिंग में आएगी तेजी - Indeed new AI powered tool

By IANS

Published : Apr 2, 2024, 8:03 PM IST

Indeed new AI powered tool : Indeed का नया AI-पावर्ड टूल आ चुका है, जो कि हायरिंग में तेजी से मदद करेगा. यहां जानिए एआई टूल कैसे करेगा काम.

Indeed
Indeed

हैदराबाद:ग्लोबल जॉब मैचिंग और हायरिंग प्लेटफॉर्म इनडीड ने मंगलवार को एंप्लॉयर के लिए हायरिंग प्रोसेस को फास्ट और सरल बनाने के लिए स्मार्ट सोर्सिंग नाम से एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंडक्ट टूल लॉन्च करने की घोषणा की है. एआई टूल के साथ एंप्लॉयर इनडीड पर शेयर किए गए प्रोफाइल और बायोडाटा की बेस पर विश्व स्तर पर करीब 30 करोड़ श्रमिकों के एक्टिव टैलेंट पूल से तुरंत एक उम्मीदवार का चयन कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि यह टूल जॉब के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए कौशल, अनुभव और योग्यताओं को स्कैन करेगा. इससे एंप्लॉयर को मैचिंग वाले उम्मीदवारों की तुरंत समीक्षा करने, उनसे सीधे जुड़ने, भर्ती और हायरिंग में खर्च होने वाले प्रति सप्ताह औसतन 8.1 घंटे की बचत करते हुए तेजी से नियुक्ति करने में मदद मिल सकती है.

इनडीड के वरिष्ठ निदेशक अभिषेक धस्माना ने कहा कि हमारा मानना है कि लोग किसी भी सफल संगठन के मूल में होते हैं और हम नियुक्ति प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, न केवल दक्षता के लिए बल्कि एंप्लॉयर्स और नौकरी चाहने वालों दोनों के लिए एक सकारात्मक अनुभव भी बनाना है. उन्होंने कहा कि हमें इनोवेटिव एआई-संचालित (एआई-पावर्ड) 'स्मार्ट सोर्सिंग' पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो भारत में नौकरी मिलान और भर्ती (हायरिंग) में क्रांति लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

इनडीड के हालिया सर्वे से पता चलता है कि 77 प्रतिशत नौकरी चाहने वाले एंप्लॉयर्स द्वारा उन तक पहुंचने से पहले उनकी प्राथमिकताओं को समझने के महत्व पर जोर देते हैं. भारत में आधे से अधिक नौकरी चाहने वालों से ऐसी नौकरियों के लिए संपर्क किया गया है जो उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं हैं. इनडीड ने हाल ही में भारत में स्पेशलिस्ट मीडिया नेटवर्क भी लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें:YouTube म्यूजिक यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑफलाइन मिलेगी ये बड़ी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details