दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

ट्रिपल रियर कैमरे, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Huawei Pura 70 Series, कीमत, फीचर्स यहां करें चेक - Huawei Smartphone Launched - HUAWEI SMARTPHONE LAUNCHED

Huawei Pura 70 Ultra, Huawei Pura 70 Pro plus : तगड़े फीचर्स के साथ Huawei Pura 70 Series लॉन्च हो चुका है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी है. यहां जानिए Huawei Pura 70 Series की कीमत, स्पेसिफिकेशन समेत यहां सब कुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 7:51 PM IST

हैदराबाद: Huawei Pura 70 Ultra और Huawei Pura 70 Pro Plus की लॉन्च का लंबे समय से इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. कंपनी ने धांसू फीचर्स से लैस मोबाइल को आज (गुरुवार) लॉन्च कर दिया है. मार्केट में उतरे नए हैंडसेट हार्मनीओएस 4.2 पर चलते हैं और 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ 16 जीबी रैम के साथ हैं. Huawei Pura 70 Ultra और Huawei Pura 70 Pro Plus दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच OLED LTPO पैनल हैं. दोनों मॉडल फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, भारतीय यूजर्स को फिलहाल Huawei Pura 70 Series के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. यहां देखें डिटेल्स-

Huawei Pura 70 Ultra and Huawei Pura 70 Pro Plus

Huawei Pura 70 Series के फीचर्स

  1. Huawei Pura 70 Series में 50MP प्राइमरी सेंसर, एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरे हैं.
  2. Huawei Pura 70 Series में डबल सैटेलाइट कनेक्टिविटी है.
  3. Huawei Pura 70 Series 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
  4. Huawei Pura 70 Ultra में 5200mAh की बैटरी है. वहीं, Huawei Pura 70 Pro Plus में 5050 mAh की बैटरी है.
  5. Huawei Pura 70 Pro Plus लाइटवेट सिल्वर, फैंटम ब्लैक और स्ट्रिंग व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, Huawei Pura 70 Ultra चैनसन ग्रीन, मोचा ब्राउन, स्टारबर्स्ट व्हाइट और स्टारबर्स्ट ब्लैक कलर में है.
  6. डुअल सिम (नैनो) के साथ Huawei Pura 70 Ultra और Huawei Pura 70 Pro plus Harmony OS 4.2 पर चलते हैं.
  7. Huawei Pura 70 Series में 6.8-इंच फुल-HD+ (1,260 x 2,844 पिक्सल) OLED LTPO डिस्प्ले एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz, 1440 Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 460 ppi पिक्सेल डेंसिटी है.
  8. Huawei Pura 70 Series के स्क्रीन पर कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है.
  9. Huawei Pura 70 Series में 16GB रैम और 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन भी है.
  10. Huawei Pura 70 Ultra और Huawei Pura 70 Pro plus में कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS/AGPS, NFC, GLONASS, Beidou, NavIC और एक USB टाइप भी शामिल है.
  11. डस्ट और वाटर प्रूफ के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है.
Huawei Pura 70 Ultra and Huawei Pura 70 Pro Plus

Huawei Pura 70 Ultra और Huawei Pura 70 Pro plus की कीमत

Huawei Pura 70 Ultra की कीमत 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 9,999 (लगभग 1,15,000 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 10,999 (लगभग 1,26,800 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, Huawei Pura 70 Pro Plus की कीमत 512GB स्टोरेज के साथ CNY 7,999 (लगभग 92,000 रुपये) और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 8,999 (लगभग 1,03,000 रुपये) से शुरू होती है.

Huawei Pura 70 Ultra and Huawei Pura 70 Pro Plus
यह भी पढ़ें:भारत में इस दिन लॉन्च होगा Eye प्रोटेक्शन से लैस 11 इंच स्क्रीन वाला Redmi Pad SE, यहां देखें फीचर्स, प्राइस

ABOUT THE AUTHOR

...view details