हैदराबाद: साइबर क्राइम की अब सीमा नहीं रह गई है. इसी वजह से हैकर्स हो या साइबर जगत में अपनी खराब हरकतों से यूजर्स को चिंता में डालने वाले अपराधि इनका वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट है और किसी भी अजीब हरकतों पर पैनी नजर रखी हुई है. अब सरकार ने मोबाइल यूजर्स को कुछ खास नंबर्स से आने वाली व्हाट्सएप कॉल को लेकर आगाह करते हुए चेतावनी दी है. इसके साथ ही कॉल की रिपोर्ट करने को भी कहा है. कहीं आप पर भी तो वो फोन नहीं आया या आने वाला है...अभी जानिए कैसे कर सकते हैं रिपोर्ट.
Hello...इस नंबर से आ रहा है फोन कॉल तो हो जाएं अलर्ट! सरकार ने दी चेतावनी, ऐसे करें रिपोर्ट - Government warns WhatsApp users
Government Warns WhatsApp Users : यदि आपको अज्ञात नंबर्स से फोन पर व्हाट्सएप कॉल आ रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए. जी हां! सरकार ने मोबाइल यूजर्स को अलर्ट करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कुछ खास नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रहे हैं तो इग्नोर ना करें और इस तरह से रिपोर्ट करें.
Published : Apr 7, 2024, 7:33 PM IST
इन नंबर्स से रहें सतर्क
बता दें कि संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग ने आम लोगों को साइबर-क्राइम को लेकर अलर्ट करते हुए सरकार ने धमकी भरी कॉल के बारे में चेतावनी दी है. सरकार ने रोकथाम के लिए यूजर्स से साइबर-क्राइम हेल्पलाइन पर संपर्क और रिपोर्ट करने को भी कहा है. डीओटी की एडवाइजरी में कुछ नंबरों से आने वाली कॉल के बारे में आगाह करते हुए सरकार ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल के बारे में कहा कि ये नंबर +92-xxxxxxxxxx हो सकते हैं जो कि सरकारी अधिकारी बनकर फांस रहे हैं.
फाइनेंनशियल फ्रॉड को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे साइबर अपराधि
टेलीकॉम मंत्रालय के मुताबिक ये कॉल्स नागरिकों को मिल रही हैं. ये कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकी दे रहे हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है. फोन करने वाले वाले अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहें हैं. कॉल करने वाले अपराधि मोबाइल यूजर्स को धमकी भी दे रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर काट दिया जाएगा. इस बीच मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को यह भी चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर क्राइम और फाइनेंनशियल फ्रॉड को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए नहीं कहता और लोगों को सतर्क रहने की सलाह देता है. इसके साथ ही ऐसी कॉल पाए जाने पर कोई भी जानकारी शेयर करने को नहीं कहा है.
ऐसे करें रिपोर्ट
आगे बता दें कि ऐसे किसी भी नंबर से फोन आने पर सरकार ने संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaath.gov.in) की 'चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' रिपोर्ट करने को कहा है. इससे साइबर अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकती है. इसके साथ ही नागरिक संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaath.gov.in) की 'नो योर मोबाइल कनेक्शंस' पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं.