हैदराबाद: आप अक्सर ऑफिशियल सरकारी एप समझकर फेक एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं? अब फेक और रियल की पहचान करें भी तो कैसे? परेशान होने की जरुरत नहीं है. जी हां! Google ने Play Store पर न्यू फीचर को एड कर लिया है, जिसकी मदद से आप ऑफिशियल सरकारी एप्स को बिना कंफ्यूज हुए पहचान सकेंगे.Play Store अब सरकार से संबंधित एप्स के लिए सरकारी मार्क दिखाएगा. यह कैसे काम करेगा, इसकी पहचान समेत हर एक डिटेल्स पर यहां डालिए नजर-
बता दें कि एंड्रॉइड डिवाइसेज पर Google Play Store को एक नई सुविधा मिल रही है जो यूजर्स को बताएगी कि कोई एप सरकारी है या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार फेक एप्स क्रिएटर्स पर नकेल कसने और उन्हें सबक सिखाने के लिए गूगल प्ले स्टोर ने यह कदम उठाया है. गूगल के अनुसार इस सुविधा के लिए भारत के साथ ही गूगल प्ले स्टोर ने दुनिया भर के कुल 14 अन्य देशों के साथ काम किया है.