हैदराबाद: देश भर में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. वोटर्स बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस लोकतंत्र के इस महापर्व में Google भी शामिल हुआ है. Google ने वोटिंग की शुरुआत का जश्न मनाते हुए Doodle जारी किया है.
Google ने बनाया खास Doodle
बता दें कि गूगल ने इंक के निशान वाले वोटिंग फिंगर के साथ डूडल बनाया है. गूगल ने G को ब्लू तो वहीं, O और E को रेड कलर में तो L को ग्रीन कलर में रखा है. इसके साथ ही O की जगह पर इंक के साथ वोटिंग फिंगर वाला डूडल बनाया है. Google का Doogle अक्सर छुट्टियों, महत्वपूर्ण डेट और समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को सम्मान देने के लिए तैयार किए जाते हैं. ये Doodle पिक्चर के साथ एनिमेशन, स्लाइड शो, वीडियो और इंटरैक्टिव गेम में भी पेश किए जाते हैं, जो यूजर्स को आकर्षक अनुभव देते हैं.