नई दिल्ली: गर्मी की वजह से देशभर में लोगों का बुरा हाल है. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में घर में रखे फ्रिज का काम बढ़ गया है. इस समय लोग न सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि पानी को ठंडा करने के लिए भी कर रहे हैं.
वैसे घरों में फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सालभर होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसके बिना किचन का काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इसका ख्याल रखा जाए और इसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए. अगर आप अपने फ्रिज का ध्यान ठीक से रखेंगे, तो यह बिना रिपेयरिंग या रिप्लेस किए सालों तक अच्छा चलता रहेगा.
अगर आप गर्मी के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल कर रहें हैं और चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और गर्मी के मौसम में तो बिल्कुल भी खराब न हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी फ्रिज बिना किसी खराबी के लंबे समय तक चल सकती है.
दरवाजे पर लगी रबर सील को करें चेंज
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और उसमें कोई खराबी न आए तो फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को हर 12 महीने में चेक करें और अगर वह ढीली हो जाए या कहीं से फट गई हो तो उसे रिप्लेस करें. अगर आप रेफ्रिजरेटर की रबर सील को नहीं बदलवाते हैं तो इससे फ्रिज पानी ठंडा नहीं करेगी और उसके कंप्रेसर पर भी ज्यादा लोड आएगा.
कंडेनसर कॉइल्स की करें सफाई
फ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए उसके कंडेनसर कॉइल्स को साल में कम से कम दो बार साफ करना चाहिए. इससे फ्रिज की लगभा 70 प्रतिशत समस्या दूर हो जाती हैय दरअसल, फ्रिज की कॉइल्स और फैन में धूल इकट्ठा होने के कारण कंडेनसर काम करना बंद कर देता है और फ्रिज ठीतक से कूलिंग नहीं देती.