दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Google Play Store ने एड किया ये खास फीचर, अब सॉल्व होगी डाउनलोड की बिग प्रॉब्लम - Google Play Store Apps - GOOGLE PLAY STORE APPS

Google Play Store Download Apps : Android यूजर्स के लिए खुशखबरी है. Google Play Store ने खास फीचर एड किया है, जिससे यूजर्स एक साथ दो एप्स डाउनलोड कर सकेंगे. कैसे? जानें यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 6:53 PM IST

हैदराबाद:Play Store यूजर्स के लिए तेजी से काम कर रहा है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब यूजर्स प्ले स्टोर से एक साथ में दो एप्स डाउनलोड कर सकेंगे. जी हां! गूगल प्ले स्टोर ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे यूज कर यूजर्स अब एक साथ में दो-दो एप्स बिना झंझट के डाउनलोड कर सकेंगे. यूजर्स लेटेस्ट फीचर के साथ गूगल द्वारा लाई जा रही नई अपग्रेड्स को लेकर एक्साइटेड हैं.

Two Apps on Google Play Store

बता दें कि अब यूजर्स को Play Store के इस कदम से एप्स डाउनलोड के समय झंझट से मुक्ति मिलेगी. एक डाउनलोड के इंस्टॉलेशन खत्म होने के पहले ही यूजर्स Google डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स इंस्टॉल कर सकने में सक्षम होंगे. गूगल का न्यू फीचर प्ले स्टोर का शानदार अपडेट है और यह एंड्रॉइड यूजर्स को टेंशन से निश्चित तौर पर मुक्ति देगा. इस फीचर से सेटअप प्रोसेस के साथ-साथ एप इंस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया भी स्पीड पकड़ेगी.

Two Apps on Google Play Store

डिटेल्स में आगे बता दें कि यह बीजीएमआई या जेनशिन इम्पैक्ट जैसे ट्रिपल-ए टाइटल इमेजिंग का एक एक हिस्सा है. दरअसल, पहले यूजर्स एप्स डाउनलोड करते समय अटक जाते थे और वे प्ले स्टोर से दूसरे एप को इंस्टॉल करने में थक जाते थे. वहीं, एक नई डाउनलोड सुविधा के साथ यूजर्स अब एक गेम डाउनलोड करते समय भी दूसरा एप डाउनलोड करने में सफल होंगे. वहीं, अपडेट अभी भी एक-एक करके होंगे, एक ही समय में कई अपडेट नहीं होंगे.

Two Apps on Google Play Store
यह भी पढ़ें:ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी Smartwatches, एक की कीमत में आ जाएगी कार, Apple सबसे लास्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details