नई दिल्ली: देश भर में सात चरणों में आयोजित लोकतंत्र का पर्व लोकसभा चुनाव 2024 मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बढ़चढ़ कर पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. वहीं, तमाम दलें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं. इस बीच खबर है कि एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. इनमें ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे.
Elon Musk का बड़ा कदम, भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन - Elon Musk X banned accounts - ELON MUSK X BANNED ACCOUNTS
Elon Musk X banned accounts :लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एलन एक्स ने अप्रैल में भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है. यहां पढ़ डालिए पूरी खबर.
By IANS
Published : May 11, 2024, 6:52 PM IST
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया है. कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया है. एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा है कि उसे शिकायत निवारण तंत्र (ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म) के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं.
इसके अलावा कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन (निलंबन) के खिलाफ अपील कर रही थीं. मामले में कंपनी ने कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से चार अकाउंट्स के निलंबन को पलट दिया है. शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे. हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान अकाउंट्स के बारे में सामान्य सवालों से संबंधित 105 अनुरोध मिले. भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन (7,555), इसके बाद घृणित आचरण (3,353), सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट (3,335) और दुर्व्यवहार-हैरेसमेंट (2,402) के बारे में थीं.