दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारत यात्रा के दौरान सस्ती स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस अनाउंस कर सकते हैं एलन मस्क! - elon musk ndia visit - ELON MUSK NDIA VISIT

elon musk starlink internet service : इस महीने के अंत में एलन मस्क अपने भारत दौरे के लिए तैयार हैं. ऐसे में संभावना बन रही है कि मस्क इस दौरान सस्ती स्टारलिंक इंटरनेट सेवा की घोषणा कर सकते हैं. यहां जानिए क्या है पूरी योजना.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Apr 12, 2024, 6:22 PM IST

हैदराबाद:एलन मस्क द्वारा कंडक्ट एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा पेश की जाने वाली किफायती उपग्रह-बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक ने दुनिया के दूरदराज और दुर्गम हिस्सों में लोगों के वेब तक पहुंचने के तरीके को बदल दिया है. ऐसे में एलन मस्क इस महीने के अंत में अपने भारत दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत यात्रा के दौरान मस्क इंटरनेट सेवा की घोषणा भी करेंगे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार कई असफल प्रयासों के बाद स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है, जिसके करीब 92 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम और भारती एयरटेल इस समय ब्रॉडबैंड बाजार में टॉप पर हैं. इसके बाद वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल हैं. नियामक बाधाओं को दूर करने के बाद स्टारलिंक को जल्द ही लाइसेंस मिलने की तैयारी है. सरकार ने पिछले साल दिसंबर में दूरसंचार विधेयक 2023 पारित किया था, जो कि ऑक्शन में भाग लिए बिना ही उपग्रह-बेस्ड सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की अनुमति देता है. यह कदम वनवेब, मस्क के स्टारलिंक और अमेजन के कुइपर जैसी कंपनियों के पक्ष में है.

विशेषज्ञों के अनुसार भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण विकास गति के साथ आगे बढ़ रही है. सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) प्रमुख प्रभु राम ने आईएएनएस को बताया कि मस्क की यात्रा के साथ स्टारलिंक का संभावित आगमन भारत की संपन्न डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए एक और उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकता है. बढ़ी हुई डिजिटल पहुंच 'आकांक्षी भारत' में नागरिकों को सशक्त बनाएगी, उद्यमिता की लहर को बढ़ावा देगी, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच बढ़ाएगी और डिजिटल कार्यबल में भागीदारी बढ़ाएगी.

सभी स्टारलिंक सदस्यता योजनाओं में बिना किसी दिक्कत के अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा शामिल है. स्टारलिंक यूजर्स 220 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें से अधिकांश को 100 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड प्राप्त होती है. भारत में स्टारलिंक सेवाओं की लागत फिलहाल ज्ञात नहीं है. अमेरिका के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के लिए बुनियादी स्टारलिंक वाई-फाई असीमित इंटरनेट अनुबंध के लिए 120 डॉलर प्रति माह है. इसके साथ ही अन्य डेटा प्लान भी हैं.

यह भी पढ़ें:क्या आपने Google पर टेस्ट किए हैं ये 10 अतरंगी ट्रिक्स, एक बार जरूर करें ट्राई

ABOUT THE AUTHOR

...view details