हैदराबाद:एलन मस्क द्वारा कंडक्ट एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा पेश की जाने वाली किफायती उपग्रह-बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक ने दुनिया के दूरदराज और दुर्गम हिस्सों में लोगों के वेब तक पहुंचने के तरीके को बदल दिया है. ऐसे में एलन मस्क इस महीने के अंत में अपने भारत दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत यात्रा के दौरान मस्क इंटरनेट सेवा की घोषणा भी करेंगे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार कई असफल प्रयासों के बाद स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है, जिसके करीब 92 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम और भारती एयरटेल इस समय ब्रॉडबैंड बाजार में टॉप पर हैं. इसके बाद वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल हैं. नियामक बाधाओं को दूर करने के बाद स्टारलिंक को जल्द ही लाइसेंस मिलने की तैयारी है. सरकार ने पिछले साल दिसंबर में दूरसंचार विधेयक 2023 पारित किया था, जो कि ऑक्शन में भाग लिए बिना ही उपग्रह-बेस्ड सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की अनुमति देता है. यह कदम वनवेब, मस्क के स्टारलिंक और अमेजन के कुइपर जैसी कंपनियों के पक्ष में है.