हैदराबाद: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फर्म एक्सएआई ने ग्रोक 1.5 विजन नाम के एक नए एआई मॉडल को रिलीज कर दिया है. XAI का नया वर्जन हाल ही में लॉन्च हुए ग्रोक 1.5 मॉडल का एक एडवांस वर्जन है. यह भाषा मॉडल (एलएलएम) अपग्रेड के साथ, कंप्यूटर विजन से लैस है, जो विजुअल मीडिया को इनपुट के रूप में स्वीकार करने में सक्षम बनाएगा. खास बात है कि नए वर्जन की वजह से अब पिक्चर्स को सर्च कर इससे संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दे सकेगा.
यह अनाउंसमेंट OpenAI द्वारा अपने खुद के कंप्यूटर विजन से चलने वाले GPT-4 मॉडल पेश करने के कुछ ही दिनों बाद हुई है. xAI ने कहा कि ग्रोक 1.5 विजन डॉक्यूमेंट्स, आरेख, चार्ट और अन्य बहुत तरह की सीन से संबंधित जानकारी को जानकारी प्रोस्ड कर सकेगी. यह अनाउंसमेंट xAI के ऑफिशियल X अकाउंट द्वारा की गई. फर्म ने नए AI मॉडल के बारे में डिटेल्स संग पोस्ट शेयर कर कुछ बेंचमार्क स्कोर शेयर किए. हाल ही में रिलीज ग्रोक 1.5 मॉडल में सीन क्षमताओं को भी एड किया गया है. न्यू XAI वर्जन में 1,28,000 टोकन विंडो है.