दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

5 टिप्स जो गर्मी के मौसम में आपके बिजली के बिल को कर देंगे आधा, आज ही से करें फॉलो - POWER SAVING TIPS

Power Saving Tips: अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए फ्रीज, कूलर और पंखे जैसे अप्लायंस इस्तेमाल कर रहे हैं और बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

POWER SAVING TIPS
बिजली बचाने के टिप्स (सांकेतिक तस्वीर फोटो क्रेडिट Getty)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 11:38 AM IST

Updated : May 9, 2024, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में घरों के भीतर होम अप्लायंस का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. गर्मी से राहत पाने के लिए घर पर धड़ल्ले से कूलर, एसी, पंखा और फ्रिज जैसे अप्लायंस का इस्तेमाल करने लगे हैं. बेशक ये डिवाइस आपको गर्मी से राहत देते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से इलेक्ट्रिसिटी बिल की समस्या बड़ जाती है. ऐसे में सवाल यह है कि गर्मी के सीजन में बिजली के बिल को किस तरह कम किया जाए? क्योंकि चिलचिलाती गर्मी में इन डिवाइस के बिना रहना काफी मुश्किल है.

अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए फ्रीज, कूलर और पंखे जैसे अप्लायंस इस्तेमाल कर रहे हैं और बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने बिल को कम कर सकते हैं. तो आइए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे बिजली बिल को कम कर सकते हैं?

इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस करें स्विच ऑफ
आमतौर हम घर से बाहर जाते वक्त कई बार फैन या लाइट को ऑन छोड़ देते हैं, जिससे बेवजह बिजली का बिल बढ़ता है. अगर आप बिजली के बढ़ते बिल से राहत चाहते हैं, तो अपने कमरे या घर से बाहर निकलते समय लाइट और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस बंद कर दें.

चार्जर और लैपटॉप को इस्तेमाल न करने पर करें स्विच ऑफ
अगर आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो इस बात का ख्याल रखें की जब आप फोन चार्जर और लैपटॉप जैसे डिवाइस का इस्तेमाल न कर रहे हों तो उन्हें स्विच ऑफ कर दें और वायर को इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से निकाल दें. क्योंकि ये डिवाइस ऑन रहने पर लगातार बिजली कन्ज्यूम करते रहते हैं.

TV को स्टैंडबाय मोड पर न रखें
आमतौर पर हम टीवी को रिमोट कंट्रोल से बंद कर देते हैं. ऐसा करने से टीवी तो बंद हो जाता है, लेकिन उसका स्विच फुल टाइम ऑन रहता है, जिससे वह लगातार करंट खर्च करता रहता है और बिजली के बिल में इजाफा करता है.

AC की 24-26 डिग्री पर चलाएं
गर्मी में कुछ लोगों का गुजारा एयर कंडिशनर के बिना नहीं हो पाता है. वे गर्मीसे बचने के लिए जमकर एसी का इस्तेमाल करते हैं. इससे बिजली बिल भी खूब आता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल कम आए तो एसी का इस्तेमाल समझदारी से करें और कोशिश करें कि एसी को 24-26 डिग्री पर चलाएं .

5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस करें यूज
अगर आप चाहते हैं कि गर्मी के मौसम बिजली का बिल कम आए तो 5 स्टार-रेटिंग वाले अप्लायंस का इस्तेमाल करें. 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस काफी ज्यादा बिजली की कम खपत करते हैं. अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस का इस्तेमाल करेंगे तो इस बिजली की खपत को करीब 40 फीसदी तक कम कर सकते हैं और बिजली के बिल की समस्या से काफी हद तक छुटाकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Summer Tips : ऐसा Cooler खरीद डाला तो गर्मी जिंगालाला...खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Last Updated : May 9, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details