हैदराबाद: भारत में 5G सेवाओं की बात करें तो Jio, Airtel और Vodafone-Idea अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नाम भी शामिल होने वाला है. BSNL की 4G और 5G सर्विसेज का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी शुरुआत करने की टाइम लाइन का खुलासा कर दिया है.
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मानें तो, BSNL अपनी 5G सर्विस को संभवतः साल 2025 में शुरू करेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने 3.6 GHz और 700 MHz फ्रीक्वेंसी बैंड पर अपने 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और कोर नेटवर्क के परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही भारत में बीएसएनएल की 5G सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.
कब हो सकती है 5G सर्विस शुरू द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार BSNL अपनी 5G सर्विस को अगले साल मकरसक्रांति तक शुरू कर सकता है. बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक (पीजीएम-कृष्णा जिला) एल. श्रीनु ने शनिवार को कहा कि "बीएसएनएल 4G सेवाओं को अगले स्तर तक उन्नत करने और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की व्यवस्था कर रहा है." यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए श्रीनू ने कहा कि कंपनी टावरों और अन्य उपकरणों को अपग्रेड कर रही है.
श्रीनू ने कहा कि "बीएसएनएल 'सर्वत्र वाईफाई' नामक एक नई परियोजना शुरू कर रही है, जिसका उद्देश्य ग्राहक के नए स्थान पर जाने पर भी वाईफाई जारी रखना है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना का नेतृत्व उप महाप्रबंधकों की एक टीम कर रही है. विभिन्न कम्पनियों द्वारा टैरिफ मूल्य वृद्धि पर उप महाप्रबंधक जी. श्रीनिवास ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लगभग 12,000 ग्राहक नंबर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से BSNL से जुड़े हैं.
क्या है BSNL का लक्ष्य अभी बीएसएनएल पूरे देश में 4G साइट्स इंस्टॉल कर रहा है. जानकारी के अनुसार इस साइट्स को साल 2025 तक 5G में अपग्रेड किया जाएगा. BSNL का लक्ष्य साल 2025 के मध्य तक 1,00,000 साइट्स को इंस्टॉल करना है, जिनमें से अब तक कुल 39,000 साइट्स की स्थापना की जा चुकी है. ध्यान देने वाली बात यह भी कि BSNL देश का पहला ऐसा ऑपरेटर होगा जो स्वदेशी 4G और 5G दोनों को लागू करेगा. हालांकि BSNL की ये सर्विस फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं.