दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

BMW की मोटरसाइकिलें 1 जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत - BMW MOTORRAD PRICE HIKE

BMW Motorrad India ने 1 जनवरी, 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

BMW G 310 R
BMW G 310 R (फोटो - BMW Motorrad India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 30, 2024, 10:02 AM IST

हैदराबाद:प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने 1 जनवरी, 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि इसकी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी कुल इनपुट लागत और मुद्रास्फीति के दबाव के चलते की जा रही है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि संशोधित कीमतें BMW India पोर्टफोलियो के सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों पर लागू होंगी. आपको बता दें कि BMW Motorrad India ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2017 में BMW समूह की भारतीय सहायक कंपनी के एक हिस्से के रूप में अपना परिचालन शुरू किया था.

BMW Motorrad India मौजूदा समय में भारतीय बाजार में यही पर निर्मित तीन 310 मॉडल, BMW G 310 R, BMW G 310 GS और BMW G 310 RR बेचती है. वहीं इसकी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) लाइनअप में M मॉडल, एडवेंचर मोटरसाइकिल, रोडस्टर, टूरिंग बाइक और अन्य कई मोटरसाइकिलें शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी CE 02 और CE 04 नाम से दो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी बेचती है.

मौजूदा समय में, भारत में सभी BMW दोपहिया वाहन स्टैंडर्ड तौर पर तीन साल की वारंटी के साथ आते हैं. भारत में कंपनी का आखिरी दोपहिया वाहन CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर था, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं सबसे सस्ता BMW दोपहिया वाहन BMW G 310 R है, जिसकी कीमत 2.90 लाख रुपये है. कंपनी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल M1000 RR है, जिसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details