दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

पिक्चर चलता रहेगा... सपनों के महल के लिए देख रहे हैं स्मार्ट टीवी, बस इस लिस्ट पर डालिए सरसरी नजर - Best smart tv For Home - BEST SMART TV FOR HOME

Best smart TV For Home : आप अपने घर में बड़े-बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी लगवाने की सोच रहे हैं. मगर समझ नहीं आ रहा कि कहां से आईडिया लें तो यहां लिस्ट पर डालिए एक नजर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 7:31 PM IST

हैदराबाद: आप अपने सपनों के महल में पॉपकॉर्न खाते हुए बड़े-बड़े स्क्रीन पर टीवी देखना चाहते हैं और थिएटर का आनंद घर में ही उठाना चाहते हैं. लेकिन ये हार्ड डिसीजन बन चुका है कि ब्रांड्स, सुविधाओं और इंपोर्टेंट प्वाइंट्स पर उपलब्ध इन ऑप्शंस के सागर से अपने पसंद की टीवी को कैसे निकालें. तो बस ज्यादा इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, ये एक खबर ही आपके लिए काफी है. यहां हम आपकी पसंदीदा स्ट्रीमिंग सर्विसेज, एप्स और गेम्स को सीधे आपके लिविंग रूम में लेकर आ गए हैं.

स्मार्ट टीवी

इलेक्शन कवरेज देखना हो, हॉरर-रोमांटिक फिल्म हो या वेब सीरीज...स्मार्ट टीवी पर इसका मजा और भी बढ़ जाता है. साउंड, स्मार्ट फीचर्स के साथ ही अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन, हाई डायनेमिक रेंज और डॉल्बी एटमॉस जैसी इमर्सिव साउंड टेक्निक जैसी सुविधाओं के साथ ये स्मार्ट टीवी आपको खासा पसंद आने वाले हैं. यहां देखिए टॉप स्मार्ट टीवी और उनके फीचर्स और कीमत-

स्मार्ट टीवी
  1. सैमसंग QN90D नियो QLED 4K स्मार्ट टीवी
  2. सैमसंग DUE77 क्रिस्टल 4K स्मार्ट टीवी (43DUE77AK) 108 सेमी (43 इंच) + 4K UHD + HDR
  3. सैमसंग DUE77 क्रिस्टल 4K स्मार्ट टीवी (55DUE77AK) 139 सेमी (55 इंच) + 4K यूएचडी + एचडीआर
  4. सैमसंग DUE77 क्रिस्टल 4K स्मार्ट टीवी (65DUE77AK) 164cm (65 इंच) + 4K UHD + HDR
  5. सैमसंग DU8300 क्रिस्टल 4K स्मार्ट टीवी (43DU8300U) 108cm (43 इंच) + 4K UHD + HDR

    सैमसंग QN90D नियो QLED 4K स्मार्ट टीवीका रिजॉल्यूशन 4K अल्ट्रा HD और रिफ्रेश रेट 100 हर्ट्ज है. वहीं, सेट टॉप बॉक्स को कनेक्ट करने के लिए 4 HDMI पोर्ट और ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल के साथ हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट है. 60 वॉट आउटपुट और 4.2.2 के साथ डॉल्बी Atmos के साथ पावरफुल स्पीकर शानदार साउंड पेश करते हैं. खास बात है कि टैप व्यू, मल्टी-व्यू के साथ ये मोबाइल कैमरा को भी सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की बात करें तो PQI 4600, क्वांटम डॉट के साथ 100% कलर वॉल्यूम, वाइड व्यूइंग एंगल और AI अपस्केल, नियो क्वांटम प्रोसेसर 4K और क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी से लैस टीवी में मोशन एक्ससेलेरेटर टर्बो प्रो के साथ LED क्लियर मोशन है. मार्केट में इसकी कीमत 14,99,900 है.

    सैमसंग DUE77 क्रिस्टल 4K स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले साइज 43 इंच रिजॉल्यूशन के साथ 4K UHD ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजेन प्रोसेसर है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी देखें तो ब्लूटूथ वाईफाई स्पीकर 20W, 2CH है. मार्केट में स्मार्ट टीवी की कीमत 33, 000 हैं.

    सैमसंग DUE77 क्रिस्टल 4K स्मार्ट टीवीका डिस्प्ले 139 सेमी (55 इंच) + 4K यूएचडी + एचडीआर का आकार 55 इंच और 4के यूएचडी ऑपरेटिंग सिस्टम है. प्रोसेसर कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, वाई-फाई भी है. स्मार्ट टीवी 20W, 2CH और 4K डिस्प्लेबेजल से लैस डिस्प्ले है.
यह भी पढ़ें:PHOTO: तगड़े फीचर्स संग Vivo V30 4G लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details