दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारत में लॉन्च हुई 2025 Kawasaki Ninja 500, कीमत में हुई 5,000 रुपये की बढ़ोतरी - 2025 KAWASAKI NINJA 500 LAUNCHED

Kawasaki India ने अपनी 2025 Kawasaki Ninja 500 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसमें सिर्फ नया पेंट जॉब दिया गया है.

2025 Kawasaki Ninja 500
2025 Kawasaki Ninja 500 (फोटो - Kawasaki India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 20, 2025, 4:41 PM IST

हैदराबाद: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kawasaki India ने अपनी 2025 Kawasaki Ninja 500 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. कंपनी ने 2025 अपडेट के तौर पर इस मोटरसाइकिल को सिर्फ नया पेंट जॉब दिया है. यांत्रिक तौर पर यह मोटरसाइकिल पुरानी Ninja 500 के समान ही है.

Kawasaki Ninja 500 का डिजाइन
साल 2025 के लिए, कावासाकी ने निंजा 500 को एक नया पेंट जॉब दिया है. इस मोटरसाइकिल में फेयरिंग पर एक हरे रंग का एक्सेंट जोड़ा गया है, जो एकमात्र दिखाई देने वाला अंतर है. निंजा 500, निंजा 400 का ही सक्सेसर है. यह डिजाइन पुरानी बाइक का एक विकास है और यह अपडेटेड कावासाकी लाइन-अप के साथ अपने फ्रंट-एंड को साझा करता है.

2025 Kawasaki Ninja 500 की कीमत
कंपनी ने नए Ninja 500 की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है. बाइक की कीमत में यह बढ़ोतरी kawaski द्वारा Ninja 500 पर साल के अंत में दिए जाने वाले डिस्काउंट के तहत 15,000 रुपये की छूट देने के कुछ सप्ताह बाद की गई है.

Kawasaki Ninja 500 का पावरट्रेन
Ninja 500 में वही मौजूदा 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 44.3bhp की पावर और 42.6Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन पहले से ही एलिमिनेटर 500 क्रूजर के साथ-साथ कावासाकी की इनोवेटिव Ninja 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल में इस्तेमाल किया जाता है.

Kawasaki Ninja 500 के फीचर्स
2025 के लिए इसकी फीचर लिस्ट में भी कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने Ninja 500 को भारत में स्टैंडर्ड वेरिएंट में पेश किया है, न कि टॉप-स्पेक SE वेरिएंट में, ऐसे में इसमें मिलने वालें फीचर्स की लिस्ट काफी बेसिक है. बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो मोबाइल नोटिफिकेशन और गियर-पोजिशन इंडिकेटर को दर्शाता है. इसमें अन्य फीचर्स के अलावा LED हेडलाइट्स और डुअल चैनल ABS का फीचर भी मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details