राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान का बयान, कहा- सीएम भजनलाल भले आदमी, पता नहीं कौन गलत बयानबाजी करवा रहा - Yunus Khan reaction - YUNUS KHAN REACTION

यमुना जल समझौते, ईआरसीपी के एमओयू और पावर प्लांट के लिए कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर सरकार व मुख्यमंत्री के दावों पर वसुंधरा राजे के करीबी डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने पलटवार किया है.

YUNUS KHAN REACTION
यूनुस खान का बयान (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 2:13 PM IST

यूनुस खान का बयान (VIDEO : ETV BHARAT)

जयपुर.राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे के करीबी डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने यमुना जल समझौता, ईआरसीपी के एमओयू और पावर प्लांट के लिए कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहुत भले आदमी हैं, लेकिन सरकार में पता नहीं कौन लोग हैं, जो उनसे गलत बयानबाजी करवा रहे हैं.

विधानसभा में मीडिया से बातचीत में यूनुस खान ने कहा कि यमुना जल समझौते में एमओयू की काफी चर्चा हुई है. हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा में कहा था कि हमारा समझौता मानसून में जो अधिशेष पानी है, उसे लेकर हुआ है. जब पानी ज्यादा होगा तो हम राजस्थान को देंगे. उन्होंने उस समझौते से मना कर दिया. प्रदेश के पावर प्लांट में सप्लाई के लिए कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए पर्यावरण स्वीकृति की बात हुई. उसमें भी भजनलाल शर्मा से कहलवाया गया कि कोयला ब्लॉक के लिए पर्यावरण स्वीकृति हमें मिल गई है, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मना कर दिया कि कोई एनओसी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें :Special : JS डैम पर 200 मेगावाट के 40 साल पुराने PSP प्रोजेक्ट को मिली अनुमति, सस्ती बिजली से पंपिंग तो महंगी के समय होगा उत्पादन

बैकफुट पर ला रहे हैं भजनलाल शर्मा को : उन्होंने आगे कहा कि ईआरसीपी को लेकर जो एमओयू हुआ, हमारी पहली मांग थी कि एमओयू को सदन के पटल पर रखा जाए. इसमें छुपाने वाली क्या बात है, लेकिन पांच महीने से नहीं रखा गया. इनका कहना है कि डीपीआर बनाकर दे देंगे. यूनुस खान ने दावा किया है कि अभी मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी डीपीआर शुरू ही नहीं की, पता नहीं पार्टी में कौन लोग हैं. जो इनसे गलत बयानबाजी करवा रहे हैं और उन्हें बैकफुट पर ला रहे हैं. ये तीन बड़े मुद्दे हैं, जिनका क्रेडिट भजनलाल शर्मा ले रहे थे, लेकिन उन्हीं की पार्टी के तीन मुख्यमंत्रियों ने इन दावों को मानने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details