बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग को उठा ले गए भाई के साले.. CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - GIRL KIDNAPPED IN PURNEA

पूर्णिया में एक नाबालिग को किडनैप करने का मामला सामने आया है. किडनैपिंग में भाई के ससुराल वाले युवकों का हाथ निकला. पढ़ें पूरी खबर..

Girl kidnapped in Purnea
पूर्णिया में किडनैपिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2025, 7:25 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार युवक ने एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर लिया है. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अगवा करने वाला कोई और नहीं लड़की के भाई के ससुराल का युवक का है. वहीं पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें अपने बेटे के ससुराल के दो युवक को नामजद बनाया है.

सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो: सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि दो युवक जबरन लड़की को खींचकर बाइक पर बैठाते हैं और लेकर भाग जाते हैं. घटना को लेकर लड़की की मां ने बड़हरा थाना में अपनी बेटी के अपहरण के मामले में सहरसा के दो युवकों को नामजद कराया है. इधर लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे लोग हर जगह लड़की की तलाश कर रहे हैं.

भाई के साले ने किया अपहरण: लड़की के चाचा ने बताया कि नाबालिग बडहरा बाजार से घर आ रही थी. उस वक्त घर के पास पहले से चेचरे भाई का साला और उसका ममेरा भाई घात लगाए बैठे थे. वो जबरन लड़की को बाइक पर बैठा कर अपहरण कर अपने साथ ले गए. वहीं परिजनों का कहना है कि वो लोग पुलिस के साथ सहरसा और दोनों लड़कों के घर पर भी गए लेकिन वहां भी लड़की का कुछ पता नहीं चला.

"लड़की घर से घर से बाजार गई थी, वहां से लौटने के दौरान घर के पास पहले घात लगाए चेचरे भाई के साले और उसके ममेरे भाई ने उसका अपहरण कर लिया."-लड़की के चाचा

क्या है पूरा मामला: घटना की जानकारी देते हुए बड़हरा कोठी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवती की मां के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें दो युवक पर बेटी के आगे अगवा करने का मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम दृष्टिया मैं मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. लड़की के मां के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

"प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. लड़की की मां ने बेटी के जबरन अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में सहरसा के दो युवकों को नामजद कराया गया है."-संजय कुमार, थाना प्रभारी, बड़हरा कोठी

पढ़ें-बाथरूम में 8वीं की छात्रा के साथ गंदी हरकत कर रहा था BPSC शिक्षक... लोगों ने जमकर की धुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details