जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया. इस बजट में आम और खास सभी को सरकार ने कुछ ना कुछ देने की कोशिश की है. बजट में खास तौर से युवाओं के रोजगार को लेकर भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें इस वर्ष में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और 5 साल में 4 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देने के साथ 10 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के जरिए आत्मनिर्भर बनाने की घोषणा शामिल है. सरकार की घोषणाओं के बाद उत्साहित युवाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताया.
देश का युवा स्वर्णिम भविष्य :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश के स्वर्णिम भविष्य का आधार हैं. युवा की ऊर्जा और उत्साह से राजस्थान प्रगति की एक नई इबारत लिखेगा. हमारी सरकार युवाओं के सपनों और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रही है. इस बजट में युवाओं के लिए इस वर्ष में 1 लाख नौकरियां की घोषणा की गई है. राज्य सरकार सार्वजनिक, निजी और व्यावसायिक सहित सभी क्षेत्रों में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उस प्रतिभा को सामने लाने की.
इसे भी पढ़ें-बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024
सीएम ने कहा कि सरकार की ओर इस वर्ष के बजट में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज तथा ‘खेलो राजस्थान यूथ गेम्स’ जैसी घोषणाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के टेलेंट को सामने लाया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया गया था और पेपरलीक जैसे मामलों से युवाओं को बड़ा आघात पहुंचा था. उन्होंने कहा कि वे युवाओं का दर्द समझते हैं और इन प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई करते हुए किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
हर क्षेत्र में युवाओं को दिए जाएंगे रोजगार के अवसर :सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे. इससे न केवल युवा बल्कि उनके परिवारजनों को भी सपना साकार हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें देश और विदेशों से बड़े-बडे़ उद्योगपति भाग लेंगे. समिट के माध्यम से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नवीन अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि आगामी समय में हर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-बजट ऐतिहासिक, भाजपा को उपचुनाव में मिलेगी बढ़त : पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ - Rajendra Rathore on Budget 2024
चेची के नेतृत्व में पहुंचे युवा मोर्चा कार्यकर्ता :सरकार के इस बजट को जन हितेषी बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने कहा कि यह बजट युवाओं भविष्य को निखार देने वाला है. चेची ने कहा कि सभी वर्गों के साथ युवाओं को भी आत्मबल देने वाला बजट है. राजस्थान का युवा अब तरक्की की नई उड़ान भरेगा. बजट के अनुसार आने वाले 5 वर्षों में राजस्थान में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसी के साथ युवा नीति 2024 लाना राजस्थान के युवाओं को संबल प्रदान करेगा. स्किल अपग्रेडेशन के तहत 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे एवं स्टेट स्किल पॉलिसी के तहत दो वर्षों की अवधि में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग करवाई जाएगी. इसी के साथ अटल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत 10 करोड़ तक फंडिंग सुविधा उपलब्ध कराना और आने वाले 2 वर्षों में 20 आईटीआई और 10 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाने से शिक्षा एवं रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा.
चेची ने बताया कि भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में इजीनियरिंग कॉलेज को उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी स्थापित कर उसे पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 20 संस्कृत महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण कर 50 करोड़ एवं महाराणा प्रताप स्पोर्टस यूनिवर्सिटी 250 करोड़ रुपए खर्च करके बनाई जाएगी, जो बहुत महत्त्वपूर्ण कदम है. इसके साथ 50 करोड़ रुपए की लागत से खेलो राजस्थान यूथ गेम्स के आयोजन किए जाएंगे, जिससे राजस्थान का युवा खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेगा. चेची ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य युवा महोत्सव आयोजित किया जाना महत्वपूर्ण कदम हैं.