लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में ग्रामीणों ने साधु भेषधारी चार युवकों को बंधक बनाकर जूत - चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण सभी पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं. पिटाई के बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से युवकों को लेकर थाना पहुंची. वहीं ग्रामीणों ने इन युवकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
साधु के भेष में चोरी करने का आरोप:दरअसल गंगा खेड़ा गांव में बीते दिनों कुछ साधुओं की ओर से एक दुकानदार को टीका लगाकर और प्रसाद खिलाकर दुकान से सरसों की चोरी करके लेकर चले गए थे. शुक्रवार को वही साधु दोबारा गांव के दूसरे छोर पर टहलते दिखे. इसके बाद ग्रामीणों ने इन साधुओं को घेर कर पकड़ लिया. बंधक बनाने के साथ इन साधु भेषधारी युवको की ग्रामीणों ने चप्पल - जूते से जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की ओर से तहरीर दी जा रही है.