उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साधु भेषधारी युवकों की जूते- चप्पलों से जमकर पिटाई, सरसों चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - Youth beaten in Lucknow - YOUTH BEATEN IN LUCKNOW

लखनऊ में साधु के भेष में गांव घूम रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीण सभी पर कुछ दिन पहले चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं.

ग्रामीणों ने साधु भेषधारी युवकों को किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने साधु भेषधारी युवकों को किया पुलिस के हवाले (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 4:08 PM IST

ग्रामीणों ने युवकों को जमकर पीटा (video credits ETV Bharat)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में ग्रामीणों ने साधु भेषधारी चार युवकों को बंधक बनाकर जूत - चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण सभी पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं. पिटाई के बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से युवकों को लेकर थाना पहुंची. वहीं ग्रामीणों ने इन युवकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

साधु के भेष में चोरी करने का आरोप:दरअसल गंगा खेड़ा गांव में बीते दिनों कुछ साधुओं की ओर से एक दुकानदार को टीका लगाकर और प्रसाद खिलाकर दुकान से सरसों की चोरी करके लेकर चले गए थे. शुक्रवार को वही साधु दोबारा गांव के दूसरे छोर पर टहलते दिखे. इसके बाद ग्रामीणों ने इन साधुओं को घेर कर पकड़ लिया. बंधक बनाने के साथ इन साधु भेषधारी युवको की ग्रामीणों ने चप्पल - जूते से जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की ओर से तहरीर दी जा रही है.

सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले: डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि, वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान हो गई है. आकाश (25 वर्ष), अक्षय (19 वर्ष), सागर (24 वर्ष), अमित (23 वर्ष) सभी मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ थाना के आसिफाबाद समसपुर के रहने वाले हैं. सभी युवक साधु के भेष में अपराध करते हैं. थाना गोसाईगंज पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: लखनऊ में प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को बेरहमी से पीटा ; बेसुध होने पर महिला को पिलाया फिनाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details