अलवर :जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से घटनाओं का दौर जारी है. सोमवार को क्षेत्र के कोड़िया गांव में एक युवक की तलाई में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला. साथ ही इसकी सूचना रैणी पुलिस को दी. रैणी थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि कोड़िया गांव का एक युवक राजेश अपनी भैंस को चराने के लिए तलाई के ऊपर से जा रहा था, जहां भैंस के भागने पर वो उसके पीछे दौड़ा. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वो तलाई में जा गिरा.
तेज बारिश के चलते तलाई में पानी काफी था, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. शव को पानी से बाहर निकालकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैणी के मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें -स्कूल की छुट्टी के बाद तलाई में नहाने गए बच्चे, दो की डूबने से मौत - Two Children Died Due To Drowning
तलाई में डूबने से युवक की मौत : स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश से तलाई की मिट्टी गीली व चिकनी हो गई है. यही वजह है कि युवक का पैर फिसल गया और वो पानी में जा गिरा. ग्रामीणों को घटना की सूचना लगते ही राजेश को पानी से बाहर निकाला गया. उसके बाद पुलिस की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस-प्रशासन कर रहा लोगो को सतर्क :तेज बारिश के चलते पानी का बहाव जिले के सभी बांधों व नदियों में अच्छा है. कई जगहों पर झरने भी बहने लगे हैं. जहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर आनंद ले रहे हैं. ऐसी जगहों पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से लोगों को निरंतर समझाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं.