भरतपुर:जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के दर्र बरहाना झरना पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. झरने में नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में समा गया. सूचना पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
गढ़ी बाजना थाने के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दर्र बरहाना झरना में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद थी. मौके पर गोताखोर और एसडीआरएफ टीम की ओर से करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकाला जा सका. अधिकारियों की मौजूदगी में युवक के शव को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.