उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों को गंगा सभा ने सिखाया सबक, कान पकड़कर मागी मांफी - social media post comment - SOCIAL MEDIA POST COMMENT

Apology For Indecent Social Media Post Comment हरिद्वार में गंगा और गंगा सभा के जुड़े पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया पोस्ट से कमेंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया. गंगा सभा के एक्शन से दोनों युवक घबरा गए और माफी मांगने ऑफिस पहुंच गए. दोनों युवकों के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ.

Youth apologizing to Ganga Sabha members
गंगा सभा पदाधिकारियों से माफी मांगते युवक (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 10:08 AM IST

हरिद्वार: लोगों में सोशल मीडिया पर रील्स और पोस्ट डालने का क्रेज हावी है. वहीं सख्ती के बावजूद धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. वहीं बीते दिन एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिस पर दूसरे युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद गंगा सभा के पदाधिकारियों में काफी आक्रोश था. गंगा सभा ने दोनों युवकों को सबक सिखाने का मन बनाया, लेकिन युवकों के सामने आकर माफी मांगने से मामला शांत हो गया.

गौर हो कि युवक को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया. दरअसल, एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर गंगा से जुड़ी एक पोस्ट डाली गई, जिस पर हरिद्वार के एक व्यक्ति द्वारा गंगा सभा को लेकर अभद्र टिप्पणी वह तीर्थ पुरोहित समाज पर कमेंट के माध्यम से गाली गलौज इत्यादि की गई. जिसका संज्ञान लेते हुए गंगा सभा ने उस पर कार्रवाई करने का मन बनाया और गंगा सभा ने भी कार्रवाई करने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. कार्रवाई के डर से दोनों युवक गंगा सभा के ऑफिस पहुंचे और माफी मांगने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही युवकों ने ऐसा दोबारा ना करने का भरोसा दिलाया.

जानकारी देते हुए हरिद्वार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि उनके संज्ञान में कुछ व्यक्तियों द्वारा लाया गया था कि गंगा सभा और गंगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों को लेकर कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है. जिसके बाद उन्होंने इस पर कार्रवाई करने का मन बनाया था. लेकिन दोनों युवकों को अपनी गलती का एहसास हो गया और वह माफी मांगने पहुंच गए. कहा कि माफी मांगने पर दोनों युवकों को गंगा सभा ने माफ कर दिया और आगे ऐसा ना करने की हिदायत दी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति धर्म या फिर गंगा से जुड़ी कोई भी अभद्र टिप्पणी करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-इंस्टाग्राम में फॉलोअर बढ़ाने का 'कीड़ा' पुलिस ने किया 'शांत', गंगा में करते थे ये काम, अब मांग रहे माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details