BAR में नहीं मिली एंट्री तो युवक ने लहराया धारदार हथियार, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज - बिलासपुर
Youth Wave Sharp Weapon बिलासपुर के हैवन्स पार्क होटल में एंट्री नहीं मिलने पर एक युवक धारदार हथियार लेकर कर्मचारियों को धमकाने लगा. होटल प्रबंधन की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाना ले गई. सिविल लाइन थाना में युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. Heavens Park Hotel Bilaspur
बिलासपुर:रविवार की रात बिलासपुर के हैवन्स पार्क होटल के बार में धारदार हथियार लहराने का मामला सामने आया है. बीती रात हैवन्स पार्क होटल के बार में एक युवक चापड़ (चाकू जैसा धारदार हथियार) लेकर पहुंचा. जब उसे बार में एंट्री नहीं मिली तो वह गुस्से में आ गया और कर्मचारियों को चापड़ लेकर धमकाने लगा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
बार में जाने से रोका तो लहराया हथियार:जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हेवेन्स पार्क होटल है, जहां बार भी है. शनिवार की रात हरिओम अग्रवाल रात के समय बार में एंट्री मांग रहा था, लेकिन उसे रोक दिया गया. लेकिन दूसरे युवक बेधड़क बार में आवाजाही कर रहे थे. जिसे देख युवक ने कर्मचारियों से उसे भीतर जाने से रोकने की वजह पूछी तो कर्मचारियों ने बार में एंट्री का समय खत्म होने की बात कही. इसके बाद युवक अपने कार में रखा धारदार हथियार लेकर कर्मचारियों और बाउंसर को धमकाने लगा.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार: युवक की हरकतों को देखकर होटल वालों ने बिलासपुर सिविल लाइन थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को पड़कर थाने ले गई. युवक रायगढ़ जिले के खरसिया का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बिलासपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हैवेन्स पार्क होटल के बार में एक युवक देर रात जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहा था. बार में जाने से रोकने पर युवक धारदार हथियार से कर्मचारियों को धमका रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. साथ ही देर रात तक बार खुले रखने पर बार संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है - प्रदीप आर्या, टीआई, सिविल लाइन थाना
दरअसल, शहर में देर रात तक बार खुले रहने का मामला कोई नई बात नहीं है. आए दिन बार में लड़ाई झगड़े की घटना सामने आती रहती है. देर रात तक युवक युवतियों का बार आना जाना लगा रहता है. इन बार में कई दफा विवाद भी का होता रहता है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आये हैं. बावजूद इसके पुलिस देर तक खुले बार पर कार्रवाई नहीं करती. इस वजह से पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं.