पलामूः जिले के मेदिनीनगर नगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाहाता में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जिस जगह पर युवक की हत्या की गई है वहां से युवक का घर कुछ ही दूरी पर है. घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हत्या के सभी आरोपी मृतक के परिचित हैं.
घर से कुछ दूरी पर हत्या
दरअसल सागर डोम नामक युवक अपने घर में था. रविवार की रात कुछ दोस्त उसके घर पर पहुंचे थे और उसे अपने साथ ले गए. बाद में घर से कुछ दूर पर मौजूद शौचालय के पास सागर डोम की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. बाद में वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा कि युवक सागर डोम खून से लथपथ पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका