उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में आलू का दाम 35 रुपये किलो बताने पर विवाद, युवक ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली, एक हमलावर को भीड़ ने दबोचा - Youth shot vegetable seller - YOUTH SHOT VEGETABLE SELLER

आगरा के थाना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टढ़ी बगिया (Agra News) इलाके में विवाद के बाद मंगलवार को सब्जी विक्रेता को गोली मार दी गई. युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है.

युवक ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली
युवक ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली (फोटो क्रेडिट : प्रतीकात्मक)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 8:17 AM IST

आगरा :शहर के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया सब्जी मंडी में मंगलवार दोपहर आलू के रेट को लेकर एक युवक का सब्जी विक्रेता से विवाद हो गया. जिसके बाद युवक ने सब्जी विक्रेता को देख लेने की धमकी डाली. आरोप है कि थोड़ी ही देर बाद युवक ने अपने दोस्तों के साथ पहुंचकर सब्जी विक्रेता को गोली मार दी. गोली सब्जी विक्रेता के सिर में लगी है. उसकी हालत गंभीर है. उसका निजी अस्तपाल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही मौके पर भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया.


पुलिस के मुताबिक, शिव कुमार (29) निवासी नगला किशन लाल टेडी बगिया सब्जी मंडी में ठेला लगाता है. शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि, रोजाना की तरह मंडी में अपनी दुकानदारी कर रहा था. मंगलवार दोपहर इस्लाम नगर निवासी शहजाद (22) सब्जी मंडी में आया था. उसने आलू का रेट पूछा था. आलू का दाम 35 रुपये किलो बताने पर विवाद करने लगा. इसके बाद वो चला गया. मगर, धमकी देकर गया था.

गोली लगते ही गिरा सब्जी विक्रेता :सब्जी विक्रेता शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि, शहजाद मंगलवार शाम 8:30 बजे अपने आठ से दस साथियों के साथ वापस आया. आते ही सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जब तक सब्जी विक्रेता साथी कुछ समझते अचानक गोली चलने लगी. गोली लगने से शिव कुमार जमीन पर गिर गया. गोली चलते ही सब्जी मंडी में भगदड़ मच गई. भीड़ ने घेराबंदी करके एक हमलावर को दबोच लिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी. गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ ने पकड़े हमलावर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने घायल सब्जी विक्रेता शिवकुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.



सूचना पर मौके पर एसीपी छत्ता हेमंत कुमार पहुंच गए. उन्होंने भी सब्जी विक्रेताओं से पूछताछ की. एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि, सब्जी विक्रेता शिवकुमार के सिर में गोली लगी है. दुकानदारों ने मौके पर एक हमलावर को पकड़ लिया है. घायल सब्जी विक्रेता और घायल हमलावर को इलाज के लिए एसएन मेडिकल में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में डबल मर्डर; प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा - double murder in kanpur

यह भी पढ़ें : 9 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या का मामला, दोषी को फांसी की सजा - Mathura Death Sentence

ABOUT THE AUTHOR

...view details