बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत! कई राउंड फायरिंग में युवक को लगी गोली - YOUTH SHOT IN NALANDA

नालंदा में दो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई है. जिसमें एक युवक को सिर में गोली लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

YOUTH SHOT IN NALANDA
नालंदा में युवक पर फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 5:28 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. मामला शहर के सबसे पॉश और काफी बिजी नगर थाना क्षेत्र बिहार के धनेश्वर घाट मोहल्ले का है. इस घटना में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाका निजी क्लीनिक में चल रहा है.

भिड़ंत में एक युवक हुआ जख्मी: घटना की सूचना मिलते ही बिहार और सोहसराय थाना की पुलिस ने घायल युवक से मिल हालात का जायजा लिया. साथ ही घटना की भी जानकारी हासिल की. वहीं इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कुछ भी बोलने से परहेज किया है.

युवक के सिर में लगी गोली: वहीं घटना के संबंध पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी लोग आज बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में आयोजित आसा कार्यकर्ता की चुनावी बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी वहां चाय की दुकान पर किसी से मारपीट होता देख उसे छुड़ाने चले गए. जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए गोली चला दी. गोली युवक के सिर में लगी है. फिलहाल घायल युवक को बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

किसके बीच हुई भिड़ंत:उधर आशंका जताई जा रही है कि एनडीए के कार्यकर्ताओं और आसा के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई है. घटना के संबंध में घायल युवक राशिद मलिक के भाई इमरान मलिक ने बताया कि वे लोग इकट्ठा होकर आप सबकी आवाज और एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई है. इस घटना में उनका भाई जख्मी हो गया है.

"सभी लोग आज बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में आयोजित आसा कार्यकर्ता की चुनावी बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी वहां चाय की दुकान पर किसी से मारपीट होता देख उसे छुड़ाने चले गए. उसी दौरान किसी ने गोली चला दी, जो मेरे भाई के सिर में लग गई है."-इमरान मलिक, पीड़ित का भाई

पढ़ें:गैंगवार में ढेर हुआ कुख्यात शंकर वर्मा, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का सुल्तानगंज इलाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details