नालंदा: बिहार के नालंदा दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. मामला शहर के सबसे पॉश और काफी बिजी नगर थाना क्षेत्र बिहार के धनेश्वर घाट मोहल्ले का है. इस घटना में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाका निजी क्लीनिक में चल रहा है.
भिड़ंत में एक युवक हुआ जख्मी: घटना की सूचना मिलते ही बिहार और सोहसराय थाना की पुलिस ने घायल युवक से मिल हालात का जायजा लिया. साथ ही घटना की भी जानकारी हासिल की. वहीं इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कुछ भी बोलने से परहेज किया है.
युवक के सिर में लगी गोली: वहीं घटना के संबंध पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी लोग आज बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में आयोजित आसा कार्यकर्ता की चुनावी बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी वहां चाय की दुकान पर किसी से मारपीट होता देख उसे छुड़ाने चले गए. जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए गोली चला दी. गोली युवक के सिर में लगी है. फिलहाल घायल युवक को बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.