राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क पर पड़ी मिली लाश - Youth Murder Case - YOUTH MURDER CASE

Sriganganagar Youth Murder Case, श्रीगंगानगर में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला. सूचना के बाद एसपी और ग्रामीण सीओ मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.

Sriganganagar Youth Murder Case
राजस्थान में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 6:23 PM IST

श्रीगंगानगर :जिले में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर एसपी और ग्रामीण सीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. मटीली राठान थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को उन्हें घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि दौलतपुरा गांव के पास सड़क से युवक का शव बरामद हुआ. युवक की गोली मार कर हत्या की गई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान 23 वर्षीय प्रदीप तरड़ पुत्र रणजीत सिंह निवासी दौलतपुरा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गोली किसने मारी इसकी पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल के आसपास स्थित खेतों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल प्रदीप के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

इसे भी पढ़ें -दौसा में युवक की गोली मारकर हत्या, धरने पर बैठे ग्रामीण, संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ - Murder Case in Dausa

उन्होंने बताया कि प्रदीप के परिजनों से भी आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. एफएसएल टीम ने मौके पर जांच कर सुराग जुटाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि संभवतः रात को किसी समय प्रदीप की गोली मारकर हत्या की गई होगी. घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

घटनास्थल पर पहुंचे SP और अन्य अधिकारी :घटना का पता चलते ही जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सीओ (ग्रामीण) अनुपम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मौका मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details