श्रीगंगानगर :जिले में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर एसपी और ग्रामीण सीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. मटीली राठान थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को उन्हें घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि दौलतपुरा गांव के पास सड़क से युवक का शव बरामद हुआ. युवक की गोली मार कर हत्या की गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान 23 वर्षीय प्रदीप तरड़ पुत्र रणजीत सिंह निवासी दौलतपुरा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गोली किसने मारी इसकी पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल के आसपास स्थित खेतों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल प्रदीप के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.