पटनाःबिहार की राजधानी पटना में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्याकर दी. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक को एक के बाद एक 6 गोली मारी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए ले अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान नैनचक के रहने वाले जामिन कारोबारी भानु पासवान के रूप में हुई, जो जिला परिषद सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका था.
युवक की गोली मारकर हत्याःपरिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि भानु पासवान को एक के बाद एक 6 गोलियां मारी और घर के पीछे खेत में उसके शव को फेंक कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची खगौल और दानापुर पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस भानु के हत्यारे को खोजने में जुटी हुई.
युवक पर हत्या का लगा था आरोपःघटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश हैं. परिजनों के मुताबिक 3 माह पूर्व नौबतपुर में एक युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद उसके घर वालों ने भानु पर हत्या का आरोप लगाया था. उसी समय भानु को जान से मारने की धमकी दी गई थी और आखिरकार आज उसकी हत्या कर दिया गई. एक के बाद एक 6 गोलियां सीने और सिर में उतारी गईं.