बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पड़ोसी के घर को फूंका, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची - Murder In Motihari - MURDER IN MOTIHARI

Youth Shot Dead In Motihari : मोतिहारी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के पड़ोसी के घर को फूंक दिया. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 11:06 PM IST

मोतिहारी :बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल की है. मृतक की शिनाख्त चैलाहां टाल के रहने वाले रामचंद्र सहनी के 28 वर्षीय पुत्र नरेश सहनी के रूप में हुई है.

मोतिहारी में गोली मारकर हत्या : घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़ फोड़ की और उनके घरों में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद बंजरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों के आक्रोश के आगे बंजरिया पुलिस विवश दिखी. उसके बाद नगर थाना, मुफ्फसिल और रघुनाथपुर के अलावा पुलिस लाइन से जवानों को बुलाया गया. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही.

कहा-सुनी के बीच चली गोली :मिली जानकारी के अनुसार नरेश सहनी गांव के ही राजेंद्र साह के दुकान पर सामान खरीदने गया था. जहां किसी बात को लेकर नरेश और दुकानदार के बीच कहा सुनी हो गई. बात काफी बढ़ गयी और दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दुकानदार ओर उसके परिवार के लोगों ने नरेश की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच गोली चली और नरेश सहनी जमीन पर लुढ़क गया. गोली लगने से नरेश सहनी की मौत हो गई.

लोगों ने पड़ोसी के घर को फूंक दिया :घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकानदार और उसके पड़ोसी वशिष्ट नारायण दूबे के घर में तोड़फोड़ की. फिर वशिष्ट दूबे के घर में ग्रामीणों ने आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बंजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और वशिष्ट नारायण के परिवार को सुरक्षित घर से निकालकर थाना पर भेजा.वहीं घटना के बाद से दुकानदार राजेंद्र साह के परिजन फरार बताये जा रहे हैं

''एक युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपियों के घर में तोड़फोड़ के साथ आग लगा दी. आग लगने के बाद घर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मृतक नरेश सहनी चैलाहां टाल का रहने वाला है. घटना की जांच की जा रही है. स्थिति शांतिपूर्ण है.''- इंद्रजीत पासवान, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details