उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में रुपये देने के बहाने घर से बुलाया; विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम - Murder of young man in Azamgarh - MURDER OF YOUNG MAN IN AZAMGARH

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को रुपये के लेन देन (Murder of young man in Azamgarh) में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

आजमगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 6:07 PM IST

जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा (Video credit: ETV Bharat)

आजमगढ़ :जिले में सोमवार को दबंगों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में देवकली तारन में पैसा देने के लिए बुलाकर पशु व्यापारी की गोली की मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा, सीओ के साथ भारी पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतर डीहा के रहने वाले तेजबीर सिंह (35) की देवकली तारन में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद घायल तेजबीर को मऊ सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों के अनुसार, तेजबीर सिंह गाय व भैंस का व्यापार करते थे. परिजनों का आरोप है कि देवकली तारन निवासी सुरेश व रमेश भी मवेशियों का कारोबार करते हैं. कुछ समय पहले रुपए के लेन देन में दोनों का विवाद हुआ था.

परिजनों का आरोप है कि करीब ढाई लाख रुपये तेजबीर सिंह का बाकी था. जिसको दूसरा पक्ष नहीं दे रहा था, यहां तक की बैंक का एक चेक भी दिया गया था. जब बैंक में चेक लगाने की बारी आई तो रोक दिया जा रहा था. बार-बार किसी न किसी प्रकार से बहानेबाजी की जा रही थी. परिजनों ने बताया कि तेजबीर सिंह लगातार तगादा कर रहे थे. इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर उनको देवकली तारन पैसा देने के लिए बुलाया गया था, इसके बाद उनको गोली मार दी गई.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि देवकली तारन में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका की हत्या के बाद लाश के पास पांच घंटे बैठा रहा युवक, फिर थाने जाकर कही ऐसी बात - Girlfriend murdered in Prayagraj

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थिति में दुकान के बाहर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details