छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे की स्थिति दयनीय, रोड मरम्मत के लिए युवा का अनिश्चितकालीन अनशन - CONDITION OF ROAD

बलरामपुर रामानुजगंज को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे की स्थिति दयनीय है.जिसे बनवाने के लिए स्थानीय युवा धरना दे रहा है.

YOUTH PROTEST FOR CONDITION OF ROAD
रोड मरम्मत के लिए युवा का अनिश्चितकालीन अनशन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2024, 7:46 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज : बलरामपुर रामानुजगंज को जोड़ने वालेराष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत दयनीय हो चुकी है. नेशनल हाईवे पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. इसके बाद भी शासन प्रशासन ने इस सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिससे जनता के बीच आक्रोश पनप रहा है.


रामानुजगंज को बलरामपुर से जोड़ने वाले सड़क NH 343 में धूल ने राहगीरों का जीना मुश्किल किया है. सड़क के किनारे घरों में रहने वाले परिवार धूल और गंदगी से परेशान हैं. सड़क में दर्जनों जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं. ये गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं. गड्ढों के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद शासन-प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं.इस सड़क की जर्जर हालत को लेकर रामानुजगंज का एक युवा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठा है. ताकि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत हो सके.

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर हालत को लेकर प्रदर्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
रोड मरम्मत के लिए युवा का अनिश्चितकालीन अनशन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जर्जर सड़क के कारण सभी लोग परेशान हैं. सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मैं अनशन पर बैठा हूं. सड़क की अभी जो हालत है उससे दुर्घटना हो सकती है.बेहतर है कि गड्ढों का भराव कराया जाए - राहुलजीत सिंह, प्रदर्शनकारी



अनिश्चितकालीन चलेगा अनशन :राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की मरम्मत की मांग को लेकर अनशन पर बैठे राहुल जीत सिंह का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है और सड़क की मरम्मत गड्ढा भराई नहीं होती .तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा. सरकार और प्रशासन जल्द सड़क की मरम्मत का काम करवाए.

वहीं इस बारे में स्थानीय नागरिक आनंद गुप्ता का कहना है कि बलरामपुर एनएच की सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. आवागमन में धूल के कारण आम लोगों को काफी कठिनाई होती है. इस सड़क की जल्द मरम्मत सुधार कार्य होना चाहिए.

नायब तहसीलदार ने दिया आश्वासन :राष्ट्रीय राजमार्ग 343 सड़क मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय युवक के द्वारा अनशन पर बैठने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीरेन्द्र श्याम पहुंचे और सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया.

हमने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया है. अनशन पर बैठे युवक के द्वारा मरम्मत कार्य कराने की मांग किया गया है जिसे हमने उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया है - वीरेंद्र श्याम, नायब तहसीलदार


आपको बता दें कि दोपहिया वाहन से लोग रामानुजगंज से तातापानी बलरामपुर की ओर आना-जाना करते हैं. लेकिन नेशनल हाईवे में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि लोगों को सड़क पर चलने में बहुत परेशानी होती है.धूल उड़ने के कारण कई बार बड़े वाहन नहीं दिखते और छोटी गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती हैं.ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाए ताकि हादसों को रोका जा सके.

बलरामपुर में बस का इंतजार कर रहे बच्चे को बाइक सवार ने कुचला, ड्राइविंग करते हुए फोन पर कर रहा था बात

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रोपा लगाने गए मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर
बस को ओवरटेक करना पड़ा महंगा, साइड चल रहे ट्रक को ठोका, कई यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details